BIG NEWS: बड़ावदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से मादक पदार्थ की खैप बरामद, मौके से दो युवक भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

बड़ावदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: बड़ावदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से मादक पदार्थ की खैप बरामद, मौके से दो युवक भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी थाना बड़ावदा उप निरीक्षक कांतीलाल सोनार्थी के नेतृत्व में थाना बड़ावदा की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए।

जानकारी के अनुसार विश्वनीय मुखबीर से सुचना मिली कि, एक काले रंग की फोर्ड फिगो कार क्रमांक MP.09.CT.8306 से समीर खान व सद्दाम नाम के दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर उज्जैन, नागदा, बडावदा, जावरा होते हुये नीमच तरफ जाने वाले है। यदि तत्काल पकडे जाये तो सफलता मिल सकती है।  अन्यथा देरी होने पर वह निकल जाएंगे। सूचना पर विश्वास कर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर शिव मन्दिर के सामने जावरा उज्जैन टु लेन हायवे बडावदा पर नाकाबंदी करते उज्जैन तरफ से मुखबीर सुचना के अनुसार फोर्ड फिगो कार आती दिखी। 

जिसे बेरीगेट्स लगाकर रोका कार की आगे तरफ सीट पर चालक व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति बेठा था । दोनो व्यक्तियो को कार से उतारा तथा उनका नाम पता पुछते कार के चालक ने अपना नाम समीर खान पिता साबीर खान पठान (37) निवासी बघाना थाना बघाना नीमच व उसके साथ बेठे व्यक्ति ने अपना नाम सद्दाम पिता इशाक कुरेशी (33) निवासी बघाना थाना बघाना जिला नीमच का रहने वाला बताया। उक्त व्यक्तियों की वैधानिक तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 4.5 किलोग्राम मिला। 

जिसे वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना बड़ावदा जिला रतलाम पर अपराध क्रमांक 216/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीयो से उक्त जप्तशुदा गांजा के लाने / ले जाने के संबंध में मैमौ. बनाकर पुछताछ करते अनवर पिता भुरे खान पठान निवासी चुडी बाखल देवास से लाना तथा नीमच व आसपास छुट पुट पुडिया बनाकर बेचने का काम करना बताया। आरोपी अनवर खान पठान निवासी देवास की तलाश जारी है। 

सराहनीय भूमिका-

उक्त सराहनीय कार्य इंचार्ज थाना प्रभारी बड़ावदा कांतीलाल सोनार्थी, प्र.आर. ओमप्रकाश जाट, प्र.आर. जयंतीलाल पाटीदार, प्र.आर. अलेक्जेण्डर राय, प्र.आर. पदमसिंह आंजना, आरक्षक महेन्द्रसिंह, आरक्षक श्रीकांत गुप्ता, आरक्षक गोपालसिंह और प्र.आर. मनमोहन (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।