BIG NEWS: रूपए नहीं दिए, तो बना दिया फर्जी केस...! अब न्यायालय के आदेश पर खाकी का एक्शन, मंदसौर जिले के सात पुलिसकर्मियों पर FIR, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
रूपए नहीं दिए, तो बना दिया फर्जी केस...!
पिपलियामंडी। जिले के पुलिस अधिकारियों पर एक बार फिर एनडीपीएस एक्ट में फर्जी केस बनाने, बेगुनाहों को फसाने, 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा। न्यायालय के आदेश के बाद राजस्थान के प्रतापगढ जिले के हतुनिया पुलिस थाने में इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इन पुलिस अधिकारियों के साथ हथुनिया पुलिस थाने का अधिकारी भी शामिल था, इस कारण पुलिस कार्रवाई नही कर रही थी। लेकिन बाद में जिस युवक को फर्जी फसाया, उसकी बहन ने प्रतापगढ़ न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया, न्यायालय के आदेश के बाद हथुनिया पुलिस ने मामला दर्ज किया।
आरोप है कि, अधिकारियों ने एक खाली ट्रक को पकड़कर पिपलियामंडी में कनघट्टी मार्ग खोखरा के निकट खड़ा कर उसमें मादक पदार्थ रखकर फर्जी केस बना दिया। उल्लेखनीय है कि पिपलियामंडी पुलिस ने दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12.20 बजे ट्रक में डेढ़ किलो स्मेक बरामद होने का केस बनाया था।
रूपए नहीं देने पर बनाया फर्जी केस-
हथुनिया निवासी फिजा पिता छोटे खां मेवाती ने समक्ष अधिवक्ता के जरिये रिपोर्ट पेश की। शिकायत में बताया कि, स्कार्पियो में सवार होकर नारायणगढ़ थाना प्रभारी सिसोदिया, एएसआई संजय प्रताप, मंदसौर सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक अमित मिश्रा आए, इनके साथ हथुनिया थानाधिकारी शम्भू सिंह भी थे।
जब कारण पूछा तो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, तुम्हारे पिता छोटे खां व भाई आसिफ ने डोडियामीना निवासी राहुल पिता कचरुलाल मोगिया को जो ट्रक (आरजे.09.जीडी.0063) बेचा था, उसे जावरा से पकड़कर पिपलियामंडी में रखा है। तुम्हारे भाई आसीफ व ड्राइवर भगवतीलाल को भी थाने पर बिठा रखा है। अधिकारियों ने पिपलियामंडी थाने में बैठे मेरे भाई से वीडियो कॉल पर भी बात कराई, और बोले की मामला रफा-दफा करना हो तो तेरे पिता से बोल देना 50 लाख रुपए लेकर मेरे पास आए, अन्यथा एनडीपीएस एक्ट में केस में फसा दूंगा। हमारे पास रुपयों की व्यवस्था नही थी, इस कारण पुलिस ने 3 दिन बाद मेरे भाई का झूठा एनडीपीएस एक्ट का केस बना दिया।
परिवादी फिजा ने बताया कि, मैं जब मेरे भाई से जेल में मिलने गई तो उसने मुझे बताया कि, सफेद रंग की स्कार्पियो में सवार होकर साइबर सेल के एएसआई भरत चावड़ा, एएसआई अर्जुनसिंह, पिपलियामंडी थाने के एसआई राकेश चोधरी, आरक्षक जितेन्द्र मलोद आए। जावरा के निकट ट्रक को रोका, मुझे व ड्राइवर भगवतीलाल को पकड़ा और पिपलियामंडी थाने लाकर हमारे साथ मारपीट की व कहा कि छुटना हो तो तुम्हारे घर वालों से 50 लाख रुपए की व्यवस्था करवा दो। रुपए नही मिले तो तीन दिन बाद हमारे खिलाफ फर्जी केस बना दिया।
न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ मामला-
आरोपी की बहन फिजा ने पुलिस अधीक्षक को की शिकायत के बाद न्याय नही मिलने पर जिला एवं सेशन न्यायालय प्रतापगढ़ के समक्ष अपने अधिवक्ता के माध्यम से सबूत सहित शिकायत की। न्यायालय के आदेश के बाद हथुनिया थाना पुलिस ने फर्जी कार्रवाई कर रुपए मांगने वाले नारायणगढ़ थाने के प्रभारी, एसआई संजयप्रताप सिंह, एएसआई अर्जुनसिंह, पिपलियामंडी थाने के एसआई राकेश चोधरी, साइबर सेल के एएसआई भरत चावडा, सिटी कोतवाली मंदसौर के आरक्षक अमित मिश्रा, जितेन्द्र मालोत के खिलाफ धारा 330, 451, 343, 365, 384, 389, 506/120 बी में केस दर्ज किया है।