BIG NEWS : मुख्यमंत्री केजरीवाल बुरे फसे शीश महल पर, भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी साधा निशाना, 171 करोड़ का CM आवास, किसने लगाए अब गंभीर आरोप, देखे महल की तस्वीरें, ओर पढ़े ये खबर...!
मुख्यमंत्री केजरीवाल बुरे फसे शीशमहल पर,भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी साधा निशाना
नई दिल्ली/ भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के ‘सौंदर्यीकरण’ पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए और इसने ‘नैतिक’ आधार पर उनके इस्तीफे की मांग तक की. हालांकि, दिल्ली सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर पलटवार किया है.
आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने एक मीडिया के इंटरव्यू में कहा कि मुख्यमंत्री आवास 75-80 साल पहले 1942 में बनाया गया था,उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने ऑडिट के बाद इसके जीर्णोद्धार की सिफारिश की थी,
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने भी बताया की यह नवीनीकरण नहीं था और पुराने ढांचे के स्थान पर एक नया ढांचा बनाया गया है, वहां उनका शिविर कार्यालय भी है,खर्च लगभग 44 करोड़ रुपये है, लेकिन गौरतलब है कि पुराने ढांचे को नए के साथ बदला गया है.’’
जो दस्तावेज़ सामने आये है उससे पता चलता है कि 43.70 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के मुकाबले कुल 44.78 करोड़ रुपये सिविल लाइंस में छह-फ्लैगस्टाफ रोड पर केजरीवाल के सरकारी आवास के ‘‘अतिरिक्त निर्माण या बदलाव’’ पर खर्च किए गए.
मुख्यमंत्री केजरीवाल के नए बनाये जा रहे आवास को लेकर राजनीती भी खूब हो रही है भाजपाई नेता जहा केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे है तो वही कांग्रेस भी इस मामले में अब सामने आई है,आज कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की, केजरीवाल का महल 171 करोड़ में बना, महल पर 45 करोड़ नहीं 171 करोड़ खर्च किए गए है,
फोटो- 01
फोटो- 02
फोटो- 03