BIG NEWS :कल भोपाल में शिवराज मंत्री मंडल की अहम् बैठक,परफॉर्मेंस पर वन टू वन,तो संगठन के बड़े नेताओ की क्लास भी!,इस मंत्री का ये बयान,दे रहा बड़े बदलाव के संकेत,पढ़े ये खास खबर
शिवराज मंत्री मंडल की अहम् बैठक,परफॉर्मेंस पर वन टू वन,तो संगठन के बड़े नेताओ की क्लास भी!
भोपाल / प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सभी मंत्रियों को भोपाल में बुलवाया है,जहां मंत्री परिषद की बैठक वे लेंगे है,इस दौरान शिवराज सरकार के मंत्रियों को अपने-अपने मंत्रालय के योजनाओं और कार्यवाई के परफॉर्मेंस पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देने को भी कहा गया है,सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 साल पहले 19 फरवरी को ही पौधारोपण कार्यक्रम को शुरू किया गया था,इसके साथ ही मंत्रियों से पौधा रोपण में सहभागिता पर भी रिपोर्ट ली जा सकती है,
सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के कुछ मंत्रियों जो राज्य से बाहर थे,उन्हें भी तत्काल मध्यप्रदेश पहुंचने और इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है,वही ये भी जानकारी मिली है की शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल की इस बैठक में बीजेपी संगठन से भी जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे,माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में सरकार के मंत्रियों के परफॉर्मेंस को लेकर इस बैठक में मंथन किया जायेगा, जिसको आधार बनाकर जल्द ही निकट भविष्य में सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल भी किया जा सकता है,
युवा चेहरों पर दांव ...!
वहीं, राजधानी भोपाल की इस बैठक को इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में एंटी इनकंबेंसी के फेक्टर को कम कर मैदान में उतरना चाहती है, पार्टी सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी आला नेतृत्व तुलनात्मक रूप से युवा चेहरों और कम से कम 35 से 40% उम्मीदवारों को उतारने के पक्ष में है,ऐसे में ये बैठक कई मायनो में खास मानी जा रही है,
वही सीएम शिवराज के मंत्रियों को भोपाल बुलाने के फैसले को मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावनाओं से जोड़कर भी देखा जा रहा है, क्योंकि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तो लंबे समय से चल रही हैं। पर अब तक विस्तार हुआ नहीं है। फिलहाल शिवराज सरकार में चार मंत्रियों की जगह खाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
सिंधिया समर्थक मंत्री का बड़ा बयान ......।
सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मीडिया ने मंत्री मंडल विस्तार सहित आगामी विधानस आभा चुनावो में नए चेहरों को मौका देने जैसी अटकलों पर किये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल करना, मंत्रियों को हटाना और टिकट काटना पार्टी का और पार्टी के नेतृत्व का विशेषाधिकार है, पार्टी जो पार्टी निर्णय लेगी वह सभी को स्वीकार है, पार्टी नेतृत्व का निर्णय सर्वोपरि है। पार्टी जो भी करेगी सही करेगी।’ ऐसे में भोपाल में होने जा रही बैठक को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार ओर भी गर्म हो चला है।