BIG NEWS : कॉलेज चलो अभियान में जीरन के स्कूली बच्चो में दिखा उत्साह,पहुँचे महाविद्यालय में,और किया भ्रमण,ली ये जानकारी,पढ़े ये खबर

कॉलेज चलो अभियान में जीरन के स्कूली बच्चो में दिखा उत्साह,पहुँचे महाविद्यालय में,

BIG NEWS : कॉलेज चलो अभियान में जीरन के स्कूली बच्चो में दिखा उत्साह,पहुँचे महाविद्यालय में,और किया भ्रमण,ली ये जानकारी,पढ़े ये खबर

जीरन / नगर के शासकीय महाविद्यालय में कॉलेज चलो अभियान (आओ चले जीरन कॉलेज अभियान) 2023- 24 की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, शा.उ.मा.वि. कन्या व जीरन नगर के समस्त 12 वी पाठ्यक्रम संचालित विद्यालयो द्वारा जीरन कॉलेज का भ्रमण किया गया ,साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए आगामी सत्र में किस महाविद्यालय में प्रवेश ले इस तरह के सवालों का जवाब प्राप्त करते हुए जीरन महाविद्यालय प्रवेश लेने की इच्छा व्यक्त की, महाविद्यालय की लैब एवं लाइब्रेरी, खेल व अन्य सुविधाओं को देखकर बच्चे बहुत खुश हुए ।

वही डॉ हेमलता जोशी द्वारा छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं की जानकारी दी प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में उच्च शिक्षा विभाग एवं नवीन प्रावधानों से कक्षा 12 के विद्यार्थियों को अवगत कराया । प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे ने विभिन्न विज्ञान संकायों की उपादेयता एवं नवाचारी शिक्षण बिंदुओ से अवगत कराया। प्रो. खरारे ने बताया कि मैं स्वयं भी विज्ञान विषय पढ़ाती हूं, अभी तो हमारी प्रयोगशालाएं शैशव अवस्था में हैं अभी तो और बहुत सारे उपकरण आने बाकी है अत: आप लोग निश्चिंत होकर प्रवेश लीजिए हमारे संकाय सदस्य आपको निखारने में कोई कमी नहीं रखेंगे। 

अंत में डॉ. शिखा सोनी ने पीपीटी (शक्ति बिंदु प्रदर्शन) के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं से रूबरू कराया। एवम समस्त संकाय प्रमुख द्वारा महाविद्यालय में संचालित विभागों के बारे में विषय विशिष्टता के बारे में डॉ. बाला शर्मा, डॉ. विष्णु निकुम, डॉ. गीता पटेल, प्रो. वंदना राठौर, डॉ. रामधन मीना, प्रो.नरेश दमाहे, प्रो.रितेश चौहान, बताया। डॉ दिनेश सैनी ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय खिलाड़ीयो व विभिन्न गतिविधियों में राज्य व सम्भाग में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के अंत में प्रो. सीमा चौहान ने आभार व्यक्त किया। जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो.रणजीत सिंह चन्द्रावत व डॉ. रामधन मीना में प्रदान की।