BIG NEWS : 4 साल से फरार ठग गिरफ्तार, 6 लाख की गेहूं धोखाधड़ी का आरोपी निकला 3.29 करोड़ का फ्रॉड मास्टर, रामपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अहमदाबाद से पकड़ा गया 420 का आरोपी, MP-महाराष्ट्र-गुजरात में दर्ज हैं मामले,पढ़े ये खबर
4 साल से फरार ठग गिरफ्तार, 6 लाख की गेहूं धोखाधड़ी का आरोपी निकला 3.29 करोड़ का फ्रॉड मास्टर, रामपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
नीमच। रामपुरा थाना पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 254.20 क्विंटल गेहूं की खरीद में 6 लाख 11 हजार 351 रुपए की ठगी करने का आरोप है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अलग-अलग राज्यों में कुल 3 करोड़ 29 लाख 55 हजार 800 रुपए की धोखाधड़ी की है।

मोबाइल पर सौदा, भुगतान नहीं किया---
रामपुरा निवासी व्यापारी प्रकाशचंद घोटा (ग्रीन मर्चेंट कमीशन एजेंट) से अहमदाबाद की धनलक्ष्मी केनवास फर्म ने मोबाइल के जरिए गेहूं खरीद का सौदा तय किया। 2405 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 254.20 क्विंटल गेहूं लिया गया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। इस पर थाना रामपुरा में वर्ष 2022 में धारा 420 के तहत मामला दर्ज हुआ।
क्राइम ब्रांच-साइबर सेल की मदद से गिरफ्तारी---
फरार आरोपी जिग्नेश शाह (51) निवासी अहमदाबाद को गुजरात क्राइम ब्रांच और साइबर सेल नीमच की मदद से अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी लंबे समय से पहचान बदलकर अलग-अलग राज्यों में वारदात कर रहा था।

चार राज्यों में ठगी का नेटवर्क----
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी ने 2022 से 2026 के बीच कई राज्यों में अनाज व्यापारियों को निशाना बनाया।
अहमदाबाद (असलाली थाना): 36 टन चावल – 63.55 लाख रुपए
ढाणे, महाराष्ट्र: मटर 350 क्विंटल, चना 300 क्विंटल – 42.31 लाख रुपए
भिंड (2024): ज्वार 800 क्विंटल, बाजरा 300 क्विंटल – 33.69 लाख रुपए
छतरपुर (2025): गेहूं 3220 क्विंटल – 1.90 करोड़ रुपए

इनकी रही अहम भूमिका----
कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय सागरिया, सउनि हरिसिंह सिसोदिया, सउनि नसीम अहमद, आरक्षक मुकेश मछार, रघुवीर सिंह, विजय बारीवाल, साइबर सेल नीमच और क्राइम ब्रांच अहमदाबाद की टीम शामिल रही।
