BIG NEWS- जीरन कॉलेज में एबीवीपी का हंगामा,गेट पर जड़ा ताला,7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आयुक्त का पुतला फूंकने की चेतावनी, क्या है पूरा मामला पढ़े इस खबर में

जीरन कॉलेज में एबीवीपी का हंगामा,

BIG NEWS- जीरन कॉलेज में एबीवीपी का हंगामा,गेट पर जड़ा ताला,7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आयुक्त का पुतला फूंकने की चेतावनी, क्या है पूरा मामला पढ़े इस खबर में

जीरन। शासकीय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और करीब एक घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर लीड कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद एबीवीपी ने प्रदर्शन समाप्त कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में लगाए गंभीर आरोप
एबीवीपी ने आरोप लगाया कि प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत ने महाविद्यालय को तानाशाही का केंद्र बना दिया है। संगठन का कहना है कि पहले भी कई बार उच्च शिक्षा विभाग को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि महाविद्यालय में महापुरुषों की तस्वीरें लगाने से रोका जाता है, वहीं राष्ट्रीय पर्वों पर भारत माता की तस्वीर लगाने पर भी आपत्ति की जाती है। इससे छात्रों के सर्वांगीण विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है और उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है।

नियुक्ति पर भी उठाए सवाल
एबीवीपी ने प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। संगठन का दावा है कि नियुक्ति किस नियम या आदेश के तहत की गई, इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों के पास भी नहीं है। परिषद ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

7 दिन का अल्टीमेटम
एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर प्रभारी प्राचार्य को पद से नहीं हटाया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अगले चरण में पूरे नीमच जिले में प्रदर्शन किया जाएगा और आयुक्त का पुतला फूंका जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक अमन बैरागी, नगर मंत्री प्रथम जांगिड़ सहित एबीवीपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।