BIG NEWS : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,जीरन के छात्र हिमांशु के रिजल्ट में की गड़बड़ी,चुकाना पड़ा बड़ा खामियाजा,इस योजना से हुए बहार,पढ़े ये खबर

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,जीरन के छात्र हिमांशु के रिजल्ट में की गड़बड़ी,

BIG NEWS : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,जीरन के छात्र हिमांशु के रिजल्ट में की गड़बड़ी,चुकाना पड़ा बड़ा खामियाजा,इस योजना से हुए बहार,पढ़े ये खबर

जीरन - मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12 वी के परीक्षा परिणाम की घोषणा 25 मई 2023 को की गई जिसमे जीरन के 12 वी के विज्ञान संकाय बायोलॉजी के छात्र हिमांशु शर्मा के परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी देखने को मिली है। ऑनलाइन परिणाम जब देखा गया तो बायोलॉजी विषय में महज 24 नम्बर ही अंकित किया गया जो कि छात्र हिमांशु शर्मा के अनुसार बिल्कुल भी तर्क संगत नही था और जब पुनर्गणना और उत्तर पुस्तिका की प्रमाणित फोटो कॉपी मंगवाई गयी तो सब स्पष्ट रूप से क्लीयर हो गया उत्तर पुस्तिका में छात्र के कुल प्राप्तांक 24 न होते हुए 66 अंकित है।कर्मचारियों की भारी लापरवाही का नतीजा ये हुआ कि छात्र जो प्रथम स्थान प्राप्त कर मुख्यमंत्री की ई स्कूटी योजना होना था जिसको योजना से बाहर कर दिया और द्वितीय स्थान पर आ गया जो कि एक पड़ने वाले छात्र के साथ बहुत बड़ा अन्याय है,

यही नहीं छात्र इतने समय से काफी मानसिक तनाव में रहा जिसका असर पूरे परिवार पर रहा ऐसे में यदि किसी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।छात्र के परिजनों का कहना है कि हिमांशु पढ़ने में काफी होशियार बच्चा है और उसको अपने ऊपर पूरा विश्वास था कि मेरे इतने कम नंबर नही हो सकते हमने भी उसका पूरा सहयोग किया और भावनात्मक रूप से काफी सहयोग भी किया सही भी है कि जिस के बाकी विषयों में फिजिक्स में 92 अंक , रसायन शास्त्र में 93 अंक , हिन्दी में 93 , अंग्रेजी विषय में 71 अंक है तो बायोलॉजी में सिर्फ 24 अंक ये कैसे हो सकता है। लेकिन ऐसी लापरवाही पढ़ने वाले बच्चों के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है ये हम से बेहतर अनुभव किसका हो सकता है।


हिमांशु शर्मा छात्र जीरन ने बताया की मेने एग्जाम में सारे प्रश्नों के उत्तर सही से लिखे थे और मुझको अपने आप पर पूरा विश्वास था कि इतने कम नंबर मेरे नही हो सकते है तभी रिकाऊंट के साथ ही उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी भी मंगवाई जिससे सब स्पष्ट हो गया कि मेरे नंबर ऑनलाइन गलत जुड़ गए थे और में प्रथम स्थान पर हु और मुझको मेरी मेहनत का हक मुझको मिलना चाहिए। यही माननीय मुख्यमंत्री जिला कलक्टर महोदय से निवेदन है।


इस पुरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की हिमांशु शर्मा जो 12 बॉयो का छात्र है और उसके अंक चढ़ाने में डाटा एंट्री करने में हुआ है और ये जो भी गलती हुई है उससे जुड़े लोगों के ऊपर बोर्ड कार्यवाही करेगा। नम्बर की मिस्टेक जो हुई है इसको हम बोर्ड से पत्रव्यवहार कर समस्या को हल कर लेंगे विमर्श पोर्टल को ओपन करवाया जाएगा और उसको चेंज कर दिया जाएगा। अब ये की स्कूटी का मामला है तो जल्दी ही समस्या का हल कर दिया जाएगा ये मेरा मानना है।