NEWS: प्रेस परिषद जीरन की कार्यकारिणी गठित, हरिओम माली अध्यक्ष,धीरज बैरागी सचिव बने,पढ़े खबर

प्रेस परिषद जीरन की कार्यकारिणी गठित, हरिओम माली अध्यक्ष,धीरज बैरागी सचिव बने,पढ़े खबर

NEWS: प्रेस परिषद जीरन की कार्यकारिणी गठित, हरिओम माली अध्यक्ष,धीरज बैरागी सचिव बने,पढ़े खबर

जीरन। किलेश्वर महादेव मंदिर जीरन में सर्वानुमति से प्रेस परिषद जीरन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संगठन के संरक्षक राजेश लक्षकार, प्रेस परिषद जीरन अध्यक्ष हरिओम माली को सर्व अनुमति से नियुक्त किया गया।

उपाध्यक्ष आनंद अहिरवार, अंतिम पंवार, सचिव धीरज बैरागी, कोषाध्यक्ष लोकेश पालीवाल, सह सचिव राकेश कासमा, मीडिया प्रभारी हेमंत अहिरवार को सर्व अनुमति से प्रेस परिषद जीरन की कार्यकारिणी का गठन हुआ।

सदस्य अवध किशोर शर्मा, दुर्गा शंकर भट्ट लाला, राजेश प्रपन्न विकास सुथार, दीपक पाटीदार, संदीप बेनीवाल, मयूर मेहता आदि सदस्य मौजूद रहे।

पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण प्रेस परिषद जीरन की कार्यकारिणी का गठन नहीं किया गया था। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिओम माली ने कहा कि संगठन को नई दिशा प्रदान की जाएगी और हर संभव पत्रकारों के साथ रहकर हर मुश्किल का सामना किया जाएगा।