NEWS : चीताखेडा में महावीर जन्मोत्सव की धूम,जैन समाजजनो में भरी उत्साह,निकला जुलुस,पढ़े ये खबर

चीताखेडा में महावीर जन्मोत्सव की धूम,जैन समाजजनो में भरी उत्साह

NEWS : चीताखेडा में महावीर जन्मोत्सव की धूम,जैन समाजजनो में भरी उत्साह,निकला जुलुस,पढ़े ये खबर

चीताखेड़ा / पर्यूषण पर्व के पांचवे दिन रविवार को महावीर जन्म का कल्प सूत्र वाचन महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ जैन आराधना भवन पर मनाया गया । बालिका  द्वारा धार्मिक भजनों पर झूमी, श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए, इसे लेकर जैन समाज में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया ।प्रबुद्ध जन द्वारा जन्म वाचन किया ,उपस्थित अनुयायियों के केसर छाप  लगाए । जुलूस जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ मुनीसुव्रत स्वामी जिनालय से प्रारंभ हुआ । जहां से भगवान महावीर को पालना में बिठाकर गांव के मुख्य मार्ग में भ्रमण कराया गया । आगे आगे युवा धर्म ध्वजा लेकर जय महावीर ,जियो और जीने दो ,के  उद्घघोष लगाकर चल रहे थे । 

जुलूस नगर के प्रमुख मार्ग से निकला जगह जगह जुलूस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महिलाएं पुरुष प्रभु महावीर के सिद्धांत के बताए उद्घोष लगा रहे थे  24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जुलूस गांव के मुख्य मार्ग से होता हुआ जैन मंदिर पर  समाप्त हुआ ।जहा उपस्थिति अनुयायी को राजू खेमेसरा द्वारा भगवान महावीर  के सिद्धांतों को बताते हुए कहा कि हमें भगवान महावीर द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर उन्हें  जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए । जीवो को अभय दान देकर हम महावीर के सच्चे अनुयाई बन सकते हैं भगवान महावीर ने साढ़े 12 वर्ष तक तपस्या कर दिव्य ज्योति को प्राप्त किया तथा संसार में जीवो के कल्याण के लिए जिनवाणी प्रवाहित की उन्होंने मानवता का पाठ पढ़ाया अहिंसा का संदेश दीयाअंत में स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया ।