NEWS : मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस,गर्ल्स स्कूल में कब्बडी प्रतियोगिता,लड़कियों ने दिखाया दम,इस सदन ने मारी बाजी,पढ़े ये खबर

मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस,गर्ल्स स्कूल में कब्बडी प्रतियोगिता,

NEWS : मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस,गर्ल्स स्कूल में कब्बडी प्रतियोगिता,लड़कियों ने दिखाया दम,इस सदन ने मारी बाजी,पढ़े ये खबर

नीमच/ सी.एम .राइज शा.क.उ.मा.विद्यालय नीमच केंट में राष्ट्रीय खेल दिवस  और हॉकी के जादूगर महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के 117 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सदनों के बीच कबड्ड़ी प्रतियोगिता का वृहद आयोजन विद्यालय के खेल शिक्षक मानसिंह गेहलोत द्वारा किया गया ।  

प्रतियोगिताओ के कडे़ मुकाबले के पश्चात विजेता रानी लक्ष्मी बाई सदन रहा । प्राचार्य किशोरसिंह जैन  द्वारा मैच में विजयी टीम व खिलाडियों को इस अवसर पर जीत की बधाई दी एवं जीवन में खेलो के महत्व के बारे में बताया ।उन्होने अपने संबोधन में बताया कि हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद ने  1928,32 और 36 के ओलम्पिक खेलों में देश को तीन बार गोल्ड मेडल दिलवाए ।

खेल शिक्षक मानसिंह गेहलोत द्वारा बताया गया कि मेजर ध्यानचंद ने अपने खेल के दौरान 400 के लगभग गोल दागे गये थे।भारत में खेलों को बढावा देने के लिए हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस को राष्टीय खेल दिवस घोषित किया। 

इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती सुनीता पाटीदार,प्रहलाद पाल ,विशाल सोनी ,चैनसुख परमार, माध्यमिक प्रधानाध्यापक पुष्पराज मसीह ,शिक्षक बी.बी.लायल ,दीपक मंडोरिया ,दीपक माहेश्वरी ,श्रीमती बबीता गेहलोत ,श्रीमती पद्मा जाकोरिया मेडम ने  अमूल्य सहयोग दिया । उक्त  जानकारी विद्यालय की मीडिया प्रभारी श्रीमती मंजुला धीर द्वारा दी गई ।