NEWS : जीरन क्षेत्र का माजरा गांव मालखेड़ा,ग्रामीणों को मिले पीएम आवास,पर रोड़ा बना वन विभाग,परेशान गरीब मजदुर वर्ग के लोग,नहीं ले रहा कोई सुध,पढ़े ये खबर
जीरन क्षेत्र का माजरा गांव मालखेड़ा,ग्रामीणों को मिले पीएम आवास,
नीमच | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जीरन तहसील की ग्राम पंचायत अमावली जागीर के गांव पावड़ा कला का मजरा मालखेड़ा में 20 गरीब मीणा जाति के परिवार पिछले 50 सालों से निवास करते है,
ग्रामीण जनों को सरकार की मुलभूत सुविधायें पानी, बिजली, सड़क का लाभ मिल रहा है।
इस गाँव में गरीबों के आशियाने बनाने के लिये 12 प्रधानमंत्री स्वीकृत हुए है,
गरीब अपना आशियाना बनाना चाहते है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मजरा गांव मालखेड़ा के निवासियों को आवास नहीं बनाने दे रहे है I
जब की वन विभाग सीमा गॉव में पूर्व में बने मकानो से दूर है, एवं राजस्व की जमीन है ।
ज्ञातव्य रहे की वनवासी क्षेत्र के गाँव वाले वन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारीयों से परेशान है I
मजरा मालखेड़ा के प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासों के हितग्राही, ग्रामीणजन एवं भाजपा नेता मनोहर रावत ने क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं कलेक्टर को ज्ञापन दिया,