APRADH: दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर किया हाथ साफ, शिकायत पर जीरन पुलिस का एक्शन, हरवार का रामप्रसाद तो जीरन का किशोर गिरफ्तार, पढ़े खबर
दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर किया हाथ साफ, शिकायत पर जीरन पुलिस का एक्शन, हरवार का रामप्रसाद तो जीरन का किशोर गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा जीरन थाना प्रभारी यौगेन्द्रङ्क्षसह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार 05.05.8 2022 को फरियादी नितेश पिता शांतीलाल राजोरा निवासी बस स्टैण्ड जीरन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि मेरी टीवीएस शोरूम की दुकान हैं, मैं दुकान पर ही बैठा था दुकान के बाहर हिराहोण्डा सीडी डिलक्स मोटर साईकिल जिसका नंबर- एमपी 44 एमसी 7431 खड़ी थी।
दुकान के बाहर आया तो देखा तो मेरी बाइक नदारत होना मिली। जिसे कोई अज्ञात बदमाश मौका देख चुरा ले गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 157/2022 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने अपने विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर रामप्रसाद उर्फ नेपालसिंह पिता भागीरथ जाट 35 साल निवासी ग्राम हरवार एवं किशोर उर्फ कान्हा पिता वेणीराम अहिरवार 30 साल निवासी जय प्रकाश नगर जीरन को गिरफ्तार किया। जहां पूछताछ के बाद इन आरोपियों के कब्जे से चोरी गई बाइक बरामद कर ली गई। वहीं अभी और आगे की पूछताछ की जा रही हैं ।
उक्त कार्यवाही उनि. शिशुपालसिंह गौर, प्रआ. रामप्रसाद शर्मा, प्रदीप शर्मा, आर. श्रीपालसिंह चन्द्रावत, रामपाटीदार एवं महिला कांस्टेबल भावना जाट द्वारा की गई।