BIG BREAKING: मंदसौर SP अनुराग सुजानिया के निर्देश, और इन दो थानों की पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, पहली में 6, तो दूसरी में पकड़ा 2 किलों काला सोना, कुल तीन आरोपी भी गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर
मंदसौर SP अनुराग सुजानिया के निर्देश, और इन दो थानों की पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, पहली में 6, तो दूसरी में पकड़ा 2 किलों काला सोना, कुल तीन आरोपी भी गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी दिये गये निर्देशों के तारतम्य में परमालसिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में कोतवाली मंदसौर पुलिस द्वारा राजस्थान प्रांत के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, एवं अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 6 किलो मय मोटर सायकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर आरजे.09.एसएच.8718 जप्त की गई है। वहीँ थाना भावगढ पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है।
पहली कार्यवाही मंदसौर कोतवाली पुलिस है। यहां मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी किशन पिता गोपाल दास बैरागी (30) निवासी बोएडा थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजनी 6 किलोग्राम एवं वीवो कंपनी के एंड्रायड मोबाईल तथा हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल RJ.09.SH.8718 सहित मुक्तिधाम के आगे शिवना पुलिया के पास मारुति शोरूम के सामने मंदसौर पर पकडा गया है।
आरोपी से जप्त अवैध मादक पदार्थ अफीम के संबंध में पूछताछ करते बताया कि अफीम किशन निवासी डूंगला थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान से 6 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम लाकर संतोष निवासी जोधपुर राजस्थान को रेलवे स्टेशन शामगढ़ पर देने जा रहा था। थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 165/2022 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी किशन पिता गोपाल दास बैरागी (30) निवासी बोइडा को गिरफ्तार किया है। वहीँ मामले में आरोपी संतोष निवासी जोधपुर राजस्थान और किशन निवासी डूंगला थाना बड़ी सादड़ी फरार है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
वहीँ दूसरी कार्यवाही जिले की भावगढ़ थाना पुलिस ने की है। इस दौरान पुलिस ने दिनांक 21.03.22 को अवैध मादक पदार्थ अफीम के परिवहन की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर निरीक्षक अरविंद सिंह राठोर थाना प्रभारी भावगढ की टीम स.उ.नि. सुरेश कुमार निनामा द्वारा मय फोर्स के सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही की।
इस दौरान गरोडा फंटा अम्बा माता मंदिर भावगढ दलोदा रोड पर आरोपी विष्णु दास पिता रमेश दास जाति बैरागी (25) निवासी आक्या थाना सीतामऊ एंव राकेश धनगर पिता गोवर्धन जाति धनगर (27) निवासी आक्या थाना सीतामऊ को मोटर सायकल हिरो सुपर स्पलेण्डर बिना नं की चेचिस क्र. MBLJAR034J9K2620 व इंजिन क्र JA05EGJ9K24622 से अवेध रुप से परिवहन कर ले जाई जा रही 2 किलो अफीम किमती 2 लाख 20 हजार रुपये व मोटर सायकल किमती 40,000 रुपये, विधीवत जप्त की।
आरोपीयो से मोके पर पुछताछ करते आरोपीयो के द्वारा बताया गया की उक्त अफीम विजय दास पिता बाबुदास बैरागी निवासी लदुना थाना सीतामऊ से लेकर आये थे, व उक्त अफीम को फिरोज निवासी सिरोही राजस्थान को देने जाना बताया गया, जो उक्त आरोपीगणो के विरुद्ध थाना भावगढ पर अपराध क्र. 87/22 धारा 8/18,29NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे मे पुछताछ की जा रही है, तथा गिरफ्तारशुदा आरोपीयो को दिनांक 22-03-22 को माननिय विशेष न्यायाधीष महोदय NDPS एक्ट न्यायालय मन्दसौर पेश किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी विष्णुदास पिता रमेश दास बैरागी (25) निवासी आक्या थाना सीतामऊ और राकेश पिता गोवर्धन धनगर (27) निवासी आक्या थाना सीतामऊ को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस मामले में फरार आरोपी विजय दास पिता बाबुदास बैरागी निवासी लदुना थाना सीतामऊ जिला मदंसौर और फिरोज निवासी सिरोही राजस्थान की तलाश में जुट गई है।
पहली कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान, मनोज गर्ग, प्रधान आरक्षक मनोहर मसानिया, प्रदीप सिंह तोमर, आरक्षक नवाज, रोहित और आरक्षक गोपाल चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वहीँ दूसरी कार्यवाही उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद सिंह राठोर थाना प्रभारी भावगढ, सउनि सुरेश कुमार निनामा, प्रआर मोहनलाल शर्मा, प्रशांत चौहान, कुलदिप सिंह चौहान, आर. भुपेन्द्र पाटीदार, नरेन्द्र सिंह सिसौदिया, अनिल परमार, अर्जुन सिंदल और नागेश्वर पाटीदार का सराहनिय योगदान रहा।