NEWS: नीमच का भागेश्वर मंदिर का क्षेत्र, जहां पहुंचे बिजली कर्मचारी,फिर हुआ महिलाओंसे सामना,तो बेरंग लौटे विभाग के लोग, पढ़े क्या है मामला
नीमच का भागेश्वर मंदिर का क्षेत्र, जहां पहुंचे बिजली कर्मचारी,फिर हुआ महिलाओंसे सामना,तो बेरंग लौटे विभाग के लोग,

रिपोर्ट .मनीष शिंदे,,,,
नीमच/ शहर के भागेश्वर मंदिर रोड स्थित गली में आज उस समय एक परिवार की महिलाएं बिजली विभाग के लोगो से भिड़ गई जब वहा पोल पर केबल खीचने का कमा किया जा रहा था,ऐसे में विभाग के लोग वहा से बेरंग ही लोट गए,
बताया जा रहा है की बिजली विभाग द्वारा केबल पोल से खींचने के लिए जैसे ही मौके पर पहुंचे तो वहा के एक परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया,कर्मचारियों द्वारा कभी समझाया भी गया लेकिन उनकी एक ना सुनते हुए लाइन डालने से इंकार कर दिया,जानकारी में आया है की सरकारी पोल से लाइन खींची जा रहीं थी पर महिलाओं ने इससे उनको खतरा होने की बात कहते हुए अपना ऐतराज जताया,जिसके चलते बिजली विभाग के लोग वहा से आखिरकार वापस लोट गए