NEWS : नीमच की इस संस्था ने इन महापुरुषों को कुछ यूँ किया याद, प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर इन कार्यों की करी सराहना, पड़े खबर

नीमच की इस संस्था ने इन महापुरुषों को कुछ यूँ किया याद,

NEWS : नीमच की इस संस्था ने इन महापुरुषों को कुछ यूँ किया याद, प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर इन  कार्यों की करी सराहना, पड़े खबर

नीमच। भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद व महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती एवं नीमच शहर के कलमकार स्‍वर्गीय पंडित शिवनारायण गौड़ की पुण्‍य तिथि पर संस्‍था कृति ने पुष्‍पांजलि अर्पित कर उनका स्‍मरण किया और उनके कार्यों को याद किया।

शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति ने 3 दिसंबर को दशहरा मैदान स्थित शहीद स्‍मारक पर देश के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद व महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती एवं कलमकार स्‍वर्गीय पंडित शिवनारायण गौड़ की पुण्‍य तिथि पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया। 

कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने इस अवसर पर देश व शहर की महान विभूतियों के जीवन के साथ उनके आदर्शों व कार्यों को उल्‍लेख कर शब्‍दांजलि अर्पित की और समाज हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कृति सचिव डॉ विनोद शर्मा, किशोर जवेरिया, ओमप्रकाश चौधरी, रघुनंदन पाराशर, भरत जाजू, डॉ पृथ्वी  सिंह वर्मा, दिलीप दुबे, कैलाश बाहेती सहित अन्‍य प्रबुद्धजन विशेष रूप से मौजूद रहे। उक्त जानकारी कृति के प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्णा शर्मा ने दी।