BIG BREAKING : अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से भोपाल रवाना,हो सकते है भाजपा की बैठक में शामिल,बड़ी जिम्मेदारी की संभावना,चुना जाना है आज मप्र का CM,पढ़े ये खबर
अचानक जयोतिरादित सिंधिया दिल्ली से भोपाल रवाना,हो सकते है भाजपा की बैठक में शामिल,बड़ी जिम्मेदारी की संभावना,चुना जाना है आज मप्र का CM,पढ़े ये खबर
भोपाल / मध्यप्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर जमकर राजनीतिक उठापटक चल रही है. बीजेपी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर आज राजधानी भोपाल में विधायकों से साथ बैठक करेंगे. रायशुमारी और विधायक दल की बैठक के बाद रायशुमारी और विधायक दल की बैठक शुरू होगी ,पर इस सबसे पहले ही सुबास से ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में डेरा डाले हुए थे,
जहां एक तरफ सीएम पद की दौड़ में शामिल सभी उम्मीदवार भोपाल से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल छोड़ दिल्ली में ही सुबह से जमे हुए थे पर अभी अभी जो खबर सामने आई है उसमे जानकारी सामने आई है की सिंधिया देहली से भोपाल के लिए निकल रहे है और वे भी बैठक में शामिल हो सकते है,
आपको बता दे की सिंधिया भी मप्र में एक बड़ा नाम है जो की सीएम की दौड़ में भी माने ही जा रहे है ऐसे में अचानक भोपाल उनका आना कोई बड़ा संकेत हो सकता है,