BIG BREAKING : धानुका प्लांट में फिर हादसा,तीन मजदुर हुए घायल,इलाज के लिए लाया गया अस्पताल,मोके पर मची अफरा तफरी,सेफ्टी को लेकर सवालो में प्रबंधन ............! पढ़े ये खबर

धानुका प्लांट में फिर हादसा,तीन मजदुर हुए घायल,इलाज के लिए लाया गया अस्पताल

BIG BREAKING : धानुका प्लांट में फिर हादसा,तीन मजदुर हुए घायल,इलाज के लिए लाया गया अस्पताल,मोके पर मची अफरा तफरी,सेफ्टी को लेकर सवालो में प्रबंधन ............! पढ़े ये खबर

नीमच / धानुका के झांझरवाड़ा रोड स्थित प्लांट में आज एक बड़ा हादसा हो गया,जिसमे तीन मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आई,जिसके बाद मोके पर अफरा तफरी सी मच गई और घायलों को अस्पताल लाया गया जहा उनका इलाज चल रहा है,

मिली जानकारी के अनुसार धानुका बॉयोटेक प्र.ली. प्लांट में एक बार फिर से हादसा देखने को मिला जिसमे बताया जा रहा है की किसी मिलिंग स्टेशन चक्की वाले क्षेत्र में कोई आगजनी की घटना हो गई जिसमे मजदुर बुरी तरह झुलस गए जिन्हे तत्काल ही ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया जहा इनका ईलाज चल रहा है, घायल मजदूरों में मुकेश मालवीय निवासी पिपलियामंडी ,बसंतीलाल निवासी अरनिया चंद्रावत और सरवानिया निवासी सरफराज खा है, 

गौरतलब है की धानुका प्लांट में ये कोई पहला मौका नहीं है जबकि कोई लापरवाही के चलते हादसा हुआ हो लेकिन हमेशा ही उसे ऐनकेन दबा दिया जाता है इस बार भी मैनेजमेंट अपने यहाँ हुए हादसे को लेकर कहानियां बनाने में लगा हुआ है जबकि ये हादसा भी सेफ्टी प्रबंधन की खामियों के चलते ही होना बताया जा रहा है बहरहाल देखना ये होगा की अब क्या कहानी फिर से प्रबंधन बनाते हुए पेश करता है,हालंकि जब हमने इस मामले में प्लांट संचालक कैलाश धानुका से बात की तो उन्होंने बताया की वे शहर से बाहर है लेकिन फायर की घटना होना बताया और इसे मामूली घटनाक्रम बताया,