BIG NEWS : नीमच ट्रैफिक में बने नंबर 1,यातायात की टीम ने चलाया ये अभियान,शहर के चौराहे-चौराहे यु किया जागरूक,तो चलानी कार्यवाही भी,पढ़े ये खबर

नीमच ट्रैफिक में बने नंबर 1,यातायात की टीम ने चलाया ये अभियान,शहर के चौराहे-चौराहे यु किया जागरूक,

BIG NEWS : नीमच ट्रैफिक में बने नंबर 1,यातायात की टीम ने चलाया ये अभियान,शहर के चौराहे-चौराहे यु किया जागरूक,तो चलानी कार्यवाही भी,पढ़े ये खबर

नीमच / पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में नीमच को ट्रैफिक में नंबर 1 बनाने के लिए आज थाना यातायात प्रभारी सोनू बड़गुर्जर द्वारा अपनी यातायात टीम को साथ लेकर नगर के विभिन्न चौराहों पर वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति‍ जागरूक करने के साथ ही चलानी कार्यवाही भी की,

आज दिनांक को वाहन चैकिंग के अंतर्गत चौकन्ना बालाजी, महु रोड एवं शहर के विभिन्न चौराहो पर वाहन चैकिंग की गई जिसमें चौकन्ना बालाजी पर वाहन चैकिंग के दौरान मंडी में आने वाले वाहनों जिसमें लोडिंग टेम्पो , ट्रेक्टर, ट्रको आदि वाहनों को चैक किया गया तथा वाहन चालको को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशो को पालन करने की समझाईश दी गई। उक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।

आज दिनांक को चालानी कार्यवाही के अंतर्गत कुल 27 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 16900/ रूपये की राशी वसूल की गई,साथ ही  यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि जिला नीमच को ट्राफिक में न. 01 बनाने हेतु यातायात नियमो का पालन करे व अपनो से भी करवाए ।