NEWS: मूसलाधार बारिश में भी कम नहीं हुआ वनवासी क्षेत्र मे देश प्रेम,भीगते हुए 5 KM निकाली तिरंगा यात्रा, पढ़े खबर
मूसलाधार बारिश में भी कम नहीं हुआ वनवासी क्षेत्र मे देश प्रेम,भीगते हुए 5 KM निकाली तिरंगा यात्रा, पढ़े खबर
जीरन । स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ को गौरवशाली इतिहास बनाने और बताने के लिए आज़ादी के अमृत महोत्सव पर घर घर तिरंगा,हर घर तिरंगा अभियान के तहत नीमच विधानसभा के अंतिम गांव चेनपुरा से घसुंडीजागीर तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यात्रा मे बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह भाटी l,मनोहर रावत,मुकेश जाट,रविन्द्र पाटीदार,उदय लाल रावत की अगुवाई में बरसती मूसलाधार बारिश के चलते अपनी निर्धारित यात्रा 5 KM पैदल मार्च कर निकली। यात्रा में बारिश के थपेड़ों के बीच ग्रामीणों ने चेनपुरा,शिवपुरा,गुडला,जाम नगर,शिवपुरा, कानपुरा, बरकटी, घसुडीजागीर तक छोटे छोटे नाले पार कर तिरंगा हाथ लिए यात्रा को पूरा किया ।
बड़े जोश और जुनून के साथ चेनपुरा से बारिश में तिरंगा यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को आज़ादी के अमृत महोत्सव का संदेश देकर घर घर तिरंगा लगाने की अपील की ।