NEWS: नीमच विधान सभा में किसान जागृति यात्रा के दूसरे दिन गुर्जर पहुंचे वनांचल, पढ़े खबर

नीमच विधान सभा में किसान जागृति यात्रा के दूसरे दिन गुर्जर पहुंचे वनांचल

NEWS: नीमच विधान सभा में किसान जागृति यात्रा के दूसरे दिन गुर्जर पहुंचे वनांचल, पढ़े खबर

चिताखेड़ा। किसान जागृति यात्रा के दूसरे दिन किसान नेता पहुंचे वनांचल क्षेत्र में जगह-जगह लोगों ने किया अपने लाडले  नेता का भव्य स्वागत । हमारे एक वोट की ताकत से ही सरकार बनती हैं । हमें पूरा अधिकार होता है हम सरकार से पूछे कि आपने हमारे लिए क्या किया   दिन प्रति दिन किसान की माली हालत खराब होती जा रहीं हैं। अब समय चुप रह ने का नही है हमे प्रदेश की वर्तमान सरकार से सवाल करना होगा।  किसानों को अपनी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है जिस कारण फसल की लागत भी नहीं मिल पा रही है और उपज को नदी नालों में फेंकना पड़ रहा है जिस की चिंता सरकार को नहीं है वह तो मात्र भाषण में किसानों की आय दोगुनी करने में लगे हैं दूसरी ओर खेतों में उपयोग होने वाले खाद, बीज, दवाई के भाव 4 गुने कर दिए हैं । खाद्य पदार्थ के भाव आसमान छू रहे हैं।

बेरोजगारी चरम पर है ऐसे में हमें जागृत होना है और अपने अधिकार की लड़ाई लड़ना है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों के हितों में  कर्ज माफ करने का सराहनीय काम किया। कांग्रेस की जब-जब भी सरकार बनी है तो गरीब किसान मजदूरों के कर्ज माफ किए हैं और भाजपा की सरकार जब भी बनी है तो उद्योग पतियों के कर्ज माफ किए हैं। कमलनाथ सरकार ने 35हजार गौशालाओं का निर्माण कार्य किया है। भाजपा सरकार ने किसी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया और ना ही किसी को नोकरी दी उक्त विचार कृषि उपज मण्डी पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर ने भारत जोड़ो यात्रा अभियान के तहत किसान जागृति यात्रा के दौरान दक्षिण मंडल के घसुण्डी जागीर, अमावली जागीर ग्राम पंचायत क्षैत्र के  गांव-गांव घर-घर जाकर चौक चौपाल लगाकर मंगलवार को  किसान मजदूरों के बीच बैठकर रुबरु भाजपा सरकार की दोगली नीति की जानकारी देते हुए कही।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक में संबोधित करते हुए कहा कि   भाजपा नेता ये कहते है कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया । आज वो जो बेच रहे हैं वो किस समय लगाया गया था। उन्हें ये नही मालूम है कि देश आजादी के बाद लोकतंत्र जो हमे  मिला जिससे हम प्रधानमंत्री से भी पूछ सकते हैं कि आपने हमारे लिए क्या किया । यह अधिकार हमें किसने  दिलाया । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय नेहरु जी ने देश आजादी के बाद देश को चलाने के लिए अपनी संपत्ति का हिस्सा दिया ।

जनपद सदस्य प्रतिनिधि पर्वत सिंह जाट ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दलाली चरम पर है भ्रष्टाचार का बोलबाला है । किसान नेता एवं जनपद सदस्य मोहन जी जाट कहा देश की आजादी की लड़ाई किसी महलों में रहने वालों ने या किसी उद्योग पतियों ने नहीं बल्कि गरीब किसान मजदूर देश भक्तों ने अपना बलिदान देकर दिलाई है। कृषि क्षेत्र में किसानों को कैसे छला जा रहा है।

 भाजपा सरकार द्वारा फसल दवाइयों के दाम दुगने कर दिया, केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल लाया गया , देश के किसानो को आंदोलन कर बिल को वापस लेने पर विचार करना पड़ा।आंदोलन में कई किसानों ने अपनी जान गवाई ,तब कहीं जाकर केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल वापस  लिया । नहीं तो हमारी भूमि उद्योग पतियों के कब्जे में होती और हमें उनके कहे अनुसार फसल बोना पढ़ती हम उद्योग पतियों के नौकर होते ।

युवा कांग्रेस विधान सभा पूर्व  अध्यक्ष घनश्याम गायरी ने भी उपस्थित जन को संबोधित किया। मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे गोपालपुरा से अपना दौरा भ्रमण प्रारंभ किया, पावड़ा कला,पावडा खुर्द, चैनपुरा, शिवपुरा, गुडला, जामनगर, बरकटी, सांवलपुरा, घसुण्डी जागीर, भीमपुरा, भोपतपुरा, गांधीपुरा, धामनिया जागीर, पठारिया, पिपलिया जागीर, खडवेलिया, ओडोकाखेडा, भीलोकाखेडा, कानपुरा, अखेपुर, भड़कसनावदा आदि ग्रामों का दौरा कर शाम 7:30बजे तक भारत जोड़ो यात्रा अभियान के तहत किसान जागृति यात्रा चलती रही ।यात्रा के दौरान  कांग्रेस के पदाधिकारी ,निर्वाचित जनप्रतिनिधि ,एवं गणमान्य नागरिक ,युवा कार्यकर्ता साथ चल रहे थे ।