NEWS: मो.अनवर निजामी मक्का और मदीना शरीफ उमरा की करेंगे यात्रा, 22 अक्टूबर को होंगे रवाना
मक्का और मदीना शरीफ
नीमच। उप नगर बघाना मोमिन मोहल्ला मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद अनवर निज़ामी 22 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 3 बजे मक्का और मदीना शरीफ उमरा करने के लिए रवाना होंगे। जहां उन्हें परिजनों एवं समाजजनों द्वारा इस पवित्र यात्रा के लिए विदा किया जावेगा।