NEWS : छात्र छात्रों का आना जाना हुआ आसान, इस गरिमामय समारोह द्वारा यह बड़ी उपलब्धि, तो विधायक सखलेचा ने इन्हे किया प्रेरित, ये अतिथि भी रहे मौजूद, पढ़े खबर
छात्र छात्रों का आना जाना हुआ आसान,
नीमच। शासकीय हाई स्कूल बोरदिया में विधायक सखलेचा के आतिथ्य में छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था में हाई स्कूल बोरदिया, हाई स्कूल उमर और हायर सेकंडरी स्कूल कांकरिया तलाई के छात्र छात्राओं को विधायक सखलेचा द्वारा 49 साइकिल का वितरण गरिमामय समारोह में किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल धाकड़ मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा उपस्थित रहे। विधायक ने बच्चों को अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु प्रेरित किया साथ ही पालकों से भी बच्चों के बेहतर अध्ययन हेतु सुझाव आमंत्रित कर इस तरह के समारोह आगामी समय में पुन आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में हाई स्कूल बोरदिया के प्राचार्य नटवर लाल छीपा उमर हाई स्कूल प्राचार्य सोहन लाल रैगर कांकरिया तलाई प्राचार्य गंगा स्वर्णकार और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन तिलक सिंह द्वारा किया गया।