BIG NEWS: ट्रक में लोड किए गौवंश, और महाराष्ट्र तक तस्करी का सफर, बीच में मिली YD नगर पुलिस, फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही, मौके से मंदसौर के तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

ट्रक में लोड किए गौवंश, और महाराष्ट्र तक तस्करी का सफर, बीच में मिली YD नगर पुलिस, फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही, मौके से मंदसौर के तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: ट्रक में लोड किए गौवंश, और महाराष्ट्र तक तस्करी का सफर, बीच में मिली YD नगर पुलिस, फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही, मौके से मंदसौर के तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध पशु तस्करी के अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर परमाल सिंह मेहरा के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. सुनिल जाटव चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा द्वारा मुखबीर सुचना पर बड़ी कार्यवाही की गई। 

इस दौरान पुलिस ने मुल्तानपुरा फंटा पर ट्रक क्रमांक- RJ.27.GB.2225 आता दिखा। जिसें फोर्स की मदद से नाकाबंदी कर ट्रक को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके केबिन में चालक के अलावा दो व्यक्ति और बैठे हुए पाये गये। साथ ही पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमे अवैध तोर से गोवंश भरकर धुलिया महाराष्ट्र तरफ बुचडखाने में बेचने के लिए ले जाना बताया। 

जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तलाशी ली, तो पिछे बाडी में दो पार्टीशन बने हुए थे। जिसमें गौवंशो को क्रुरतापूर्वक भरे होकर एक-दुसरे के उपर लेटे हुए एवं ठुस-ठुस के भरे होना पाये गये। ट्रक में भरे 70 गौवंशो को हमराही फोर्स व पंचान की मदद सें गौशाला में खाली कराया। साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, और 30 लाख रूपए के कीमत वाले ट्रक जप्त किया। पुलिस ने गोवंश अधिनियम के तहत अपराध पंजीब्ध कार्यवाही की, और जांच शुरू की।  

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी मंगतु उर्फ मुख्तियार पिता शकुर मुल्ला (40), रफीक पिता नजीर मोहम्मद अरई (46) और आशिक पिता इस्माइल तितरीया (32) तीनों निवासी ग्राम मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर मन्दसौर को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियो के विरूध बुरहानपुर, राजस्थान में गोवंश तस्करी व पिपलिया मण्डी में लडाई झगडा व गोवंश तस्करी के अपराध भी पंजीबद्ध पाये गये।

उक्त कार्यवाही में उनि. सुनिल जाटव चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा, नितिन कुमावत, विनय बुन्देला, सउनि प्रदिप मिश्रा, धीरेन्द्र सिह, संजय सिंह, आरक्षक कमलपाल सिह, बाबुलाल भाभर, अकिंत राठौर, पिंकेश लबाना और नारायण डाबी का राहनीय योगदान रहा।