NEWS: इनरव्हील क्लब का दो दिवसीय फिजियोथैरेपी शिविर सम्पन्न, डॉ. जैतून मंजूर ने प्रदान की अपनी सेवाएं, कई महिलाओं ने कराया इलाज, पढ़े खबर

इनरव्हील क्लब का दो दिवसीय फिजियोथैरेपी शिविर सम्पन्न, डॉ. जैतून मंजूर ने प्रदान की अपनी सेवाएं, कई महिलाओं ने कराया इलाज, पढ़े खबर

NEWS: इनरव्हील क्लब का दो दिवसीय फिजियोथैरेपी शिविर सम्पन्न, डॉ. जैतून मंजूर ने प्रदान की अपनी सेवाएं, कई महिलाओं ने कराया इलाज, पढ़े खबर

नीमच। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा दो दिवसीय फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन स्थानीय रोटरी हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. जैतून मंजूर द्वारा ओलिवर गोल्डी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सचिव तृप्ति दुआ ने किया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष सरिता पाटीदार ने दिया एवं कहा डॉ. जैतून को 35 साल का फिजियोथैरेपी का अनुभव हैं, इन्होनें 25 साल अपनी सेवाएँ बेहरीन में दी है।

इस अवसर पर मीडिया मैनेजमेंट चेयरमैन डॉ. माधुरी चौरसिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा व्यायाम के माध्यम से मांसपेशियों को सक्रिय बनाकर की जाने वाली चिकित्सा को शारीरिक शिक्षा या फिजियोथैरेपी कहा जाता है, शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द से बिना दवाई के छुटकारा फिजियोथैरेपी के माध्यम से दिलाया जा सकता है। 

इस अवसर पर डॉ. जैतून मंजूर ने कहा फिजियोथैरेपी द्वारा व्यक्ति अपने भीतर की शक्ति को पहचान कर उसे बढ़ाता है। साथ ही बिना किसी साइड इफेक्ट के शारीरिक कमियों को बाहर निकालकर हम मरीज का इलाज करते हैं। दो दिवसीय शिविर में लगभग 110 महिलाओं ने आकर अपना इलाज करवाया। जिसके नियमित अभ्यास से वे अपने दर्द से छुटकारा पा सकती हैं।

इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संगीता जोशी, अलका खंडेलवाल, हेमा गुप्ता, मधु खंडेलवाल, सीमा अरोरा, नीलिमा भंडारी, शोभा तोतला, मंजुला शर्मा, ललिता मंडवारिया, रजिया एहमद, सपना वर्मा, सिंधु भागनानी, रागिनी कालरा, नेहा गुप्ता, सुमन अहीर, कुसुम कदम, अलका श्रीवास्तव उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष हेमांगिनी त्रिवेदी ने किया एवं आभार आई. एस. ओ संगीता गोयल ने माना।