NEWS : CM राइज स्कूल में समर कैंप,13 दिन चला आयोजन,कई कला कौशल के गुर सीखे बच्चो ने,विधायक परिहार भी पहुंचे इनके बीच,आज ऐसे हुआ समापन, पढ़े ये खबर

CM राइज स्कूल में समर कैंप,13 दिन चला आयोजन,कई कला कौशल के गुर सीखे बच्चो ने,विधायक परिहार भी पहुंचे इनके बीच,आज ऐसे हुआ समापन,

NEWS : CM राइज स्कूल में समर कैंप,13 दिन चला आयोजन,कई कला कौशल के गुर सीखे बच्चो ने,विधायक परिहार भी पहुंचे इनके बीच,आज ऐसे हुआ समापन, पढ़े ये खबर

सीएम राइज विद्यालय नीमच केंट में आयोजित 13 दिवसीय समर कैम्प के समापन समारोह में विध्यार्थियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभाओं के रंग बिखेर कर अतिथियों को किया मंत्रमुग्ध। यह अद्भुत कार्यक्रम दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य, स्वाति चौपड़ा अध्यक्ष नगरपालिका नीमच की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि, विजय बाफना अध्यक्ष जन भागीदारी समिति सीताराम जाजू कॉलेज नीमच, मोहनसिंह राणावत भाजपा मंडल अध्यक्ष नीमच के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिलीप सिंह परिहार ने सफल समर कैम्प आयोजन की प्राचार्य और समस्त स्टॉफ सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समर कैम्प के माध्यम से विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है। समर कैम्प का उद्देश्य नोनिहलों में श्रम के प्रति निष्ठा,स्वालंबन ,आत्म विश्वास, आपसी सहयोग आदि गुणों का विकास कर उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना होता है,

और यह कार्य सीएम राइज विद्यालय नीमच के  प्राचार्य और शिक्षक बहुत ही बेहतरीन ढंग से कर रहे है। उन्होंने शिविर में विद्यार्थियों की रचनात्मक, कलात्मक, बौद्धिक ,सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकस की विभिन्न विधाओं प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए उपस्थित छात्राओं को विभिन्न कलाओं को सीखने के साथ साथ अपनी  पढाई करने पर भी विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि नारी में विद्यमान विशिष्ट क्षमताओं से ही देश का विकास सम्भव होगा और आने वाले समय में भारत देश बहुत ही सुंदर स्वरूप लिए हुए होगा। बच्चों को समझाइश देते हुए  कहा यह जीवन  बहुत ही कठिन है। जब कोई साथ नही देता ,तब केवल आपकी पढाई ही साथ देती है इसलिए आप एक लक्ष्य निर्धारित कर पूरी पढाई जरूर करें। उन्होंने कहा कि मुझे बालिकाओं से बहुत लगाव है और बालिकाओं को आगे बढते हुए देख मुझे बहुत ही खुशी होती है।

बेटियां  दो घरों को अपनी प्रतिभा से रौशन करती हैं। इस अवसर पर सहायक संचालक  शिक्षा मनोज जैन ने कहा कि शासकीय निर्देशों का पालन दो तरीके से किया जाता है, एक औपचारिक ढंग से और दूसरा पूरे मनोयोग से, मैं देख रहा हूं कि सी एम राइज नीमच केंट में प्राचार्य किशोर सिंह जैन और उनकी टीम हर कार्य को बहुत ही सुंदर तरीके से संपादित करती है। उन्होंने  सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।

समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। स्वागत गीत कक्षा 2 की नन्ही बालिकाओं आकर्षि ,माही, दिव्या ,सुमय्या व साथियों ने प्रस्तुत किया व अतिथिजन का स्वागत हस्तनिर्मित पुष्पों"से किया। प्राचार्य किशोरसिंह जैन ने स्वागत भाषण और समर कैंप की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस समर कैम्प में शारीरिक,बौद्धिक, सांस्कृतिक और कौशल विकास की 24 विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया,

जिसमे तैराकी,हॉकी, फुटबॉल, कब्बडी, खो-खो,कैरम, शतरंज, स्पीकिंग इंग्लिश, कले आर्ट,रीडिंग एंड राइटिंग स्किल,मेहंदी कला,कुकिंग विकास,सिलाई,ड्राइंग,पेंटिंग,प्रोजेक्ट बेस लर्निंग, कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, ब्यूटी एंड वेलनेस प्रमुख हैं। उन्होने समर कैम्प की सफलता का श्रेय संपूर्ण स्टॉफ को दिया और कहा कि एक टीम हमेशा सफल होती है, विद्यालय के सभी शिक्षक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं और सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। हम आने वाले समय में सीएम राइज विद्यालय की अवधारणाओं,विजन,मिशन और मूल्यों के अनुसार इस विद्यालय को और अधिक ऊंचाईयां प्रदान करेंगे।

अतिथिजनो का स्वागत प्राचार्य किशोर सिंह जैन,उप प्राचार्य महेश शर्मा ,व्याख्याता सविता चौधरी,प्राथमिक प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजुला धीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर समर कैम्प में सीखी गई विभिन्न कलाओं की एक सुंदर प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसका अवलोकन अतिथियो द्वारा किया गया ।समापन समारोह में समर केम्प में सीखी गयी विभन्न विधाओं पर आधारित झलकियां योग,नृत्य, स्पोकन इंग्लिश ,समूह गीत की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपने बच्चों को समर कैंम्प के दौरान मोबाइल से दूर रह कर विभिन्न कलात्मक कार्यों  में व्यस्त देख संतुष्ट हुए।

अभिभावक शिखा तिवारी, ज्योति शर्मा, सीमा राठौर, राजू पाटीदार, दयाशंकर ने सी एम राइज विद्यालय नीमच केंट के बारे में  अपने उद्गगार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बच्चे इतने कम बजट में  स्कूल में अच्छी पढाई के साथ अन्य विधाओं में भी पारंगत होकर अब निजी विद्यालय के विद्यार्थियों से प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ कर काबिल बन सकेंगे। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।समारोह का सुंदर संचालन श्रीमती सविता चौधरी द्वारा किया गया। आभार समर कैंम्प संयोजक उप प्राचार्य महेश शर्मा ने व्यक्त किया।