NEWS : मंदसौर यातायात पुलिस का चैकिंग अभियान, स्कूल बसों की जांच, दस्तावेज भी खंगाले, चालकों को दी ये समझाइश, पढ़े खबर

मंदसौर यातायात पुलिस का चैकिंग अभियान

NEWS : मंदसौर यातायात पुलिस का चैकिंग अभियान, स्कूल बसों की जांच, दस्तावेज भी खंगाले, चालकों को दी ये समझाइश, पढ़े खबर

मंदसौर। यातायात पुलिस द्वारा शहर में संचालित हो रहे स्कूल बसों की सघन चेकिंग गुरूवार को की गई। चेकिंग अभियान के दौरान प्रथम दिन वात्सल्य स्कूल, एडीफाई स्कूल, दशपुर विद्यालय, करणी स्कूल, लोटस वैली स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, डेक्सटर स्कूल, शिशुवन, केंद्रीय विद्यालय से चलने वाले प्राइवेट वाहन, आदित्य पब्लिक स्कूल आदि से संचालित समस्त वाहनों की चेकिंग की। 

स्कूल बसों में मुख्य रूप से साइड विंडो ग्रिल, अग्निशमन साधन, बस में शिक्षक के रूप में अटेंडर, जीपीएस डिवाइस, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, बस की फिटनेस तथा अन्य दस्तावेज, ड्राइवर कंडक्टर के चरित्र सत्यापन से संबंधित दस्तावेज, कलर कोडिंग, स्पीड गवर्नर आदि की जांच की। 

अधिकतर स्कूल प्रशासन द्वारा संचालित वाहनों की स्थिति ठीक पाई गई, दस्तावेजों तथा अन्य कमियो की स्थिति में आवश्यक निर्देश दिए गए तथा सप्ताह भर में समस्त दुरस्तीकरन के साथ पेश होने के निर्देश दिए। केंद्रीय विद्यालय तथा सेंट थॉमस स्कूल के लिए संचालित हो रहे ऑटो रिक्शा वाहनों में ओवर लोडिंग तथा अन्य कारणों से कुल 13 वाहनों के समन शुल्क 11 हजार रुपये के चालान किये गए।