NEWS: मल्हारगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस की मंडलम और सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, संगठन मंत्री रघुवंशी और विधानसभा उम्मीदवार सिसोदिया ने की भागीदारी, पढ़े खबर

मल्हारगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस की मंडलम और सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

NEWS: मल्हारगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस की मंडलम और सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, संगठन मंत्री रघुवंशी और  विधानसभा उम्मीदवार सिसोदिया ने की भागीदारी, पढ़े खबर

मंदसौर। रविवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। दो चरणो में संपन्न बैठक में जिला कांग्रेस संगठन मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेश रघुवंशी, विधानसभा प्रत्याशी रहे परशुराम सिसोदिया, लोकसभा मिडीया प्रभारी सुरेश भाटी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा आदी ने उपस्थित मंडलम, सेक्टर अध्यक्षो को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आमजन को समर्पित न्याय पत्र से अवगत कराते हुये इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाने का आव्हान किया।

रघुवंशी ने उपस्थित मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियो को कहा कि, कांग्रेस का न्याय पत्र ऐतिहासिक है। अगर हम ईमानदारी से इसे हर घर और व्यक्ति तक पहुंचा पाये तो बदलाव निश्चित है। उन्होनें महिला कल्याण, युवा उत्थान एवं किसान हितेषी न्याय पत्र में उल्लेखीत योजनाओ को बारिकी से समझाया। विधानसभा प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया ने कहा कि, अब समय अल्प बचा है। इस समय में हमें अधिक से अधिक डोर टू डोर केम्पेन चलाकर कार्य करना होगा। इस दौरान उन्होेनें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोडकर कार्य करने की अपील कांग्रेसजनो से की।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मोहनलाल गुप्ता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चैथमल गुप्ता, ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, वरिष्ठ नेता अजीत कुमठ, पिपलिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव, वरिष्ठ नेता बाबु खां मेवाती, कोहिनूर मेव, राजेन्द्रसिंह, सुभाष पाटीदार, दिनेश गुप्ता, राहुल धनगर, कैलाश बंगारिया, खुमानसिंह, कन्हैयालाल चापडिया, अनिल गुर्जर, किशोर उनियारा, छोटेलाल सैनी, भेरूलाल गुर्जर, अनिल मुलासिया, महेश पाटीदार, पंकज बोराना, मांगीलाल पाटीदार, सुरेन्द्रसिंह, नाथुलाल पाटीदार, श्यामलाल मालवीय, वर्दीचंद्र पंवार सहित बडी संख्या में मंडलम, सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया।

घर-घर दस्तक अभियान का शुभारंभ- 

पिपलिया एवं नारायणगढ़ में आयोजित बैठकों के उपरांत ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा घर-घर दस्तक अभियान का भी शुभारंभ किया। ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री वितरण के उपरांत उपस्थित मंडलम, एवं सेक्टर अध्यक्षो द्वारा सांकेतिक रूप से अभियान का शुभारंभ करते हुये आमजन से कांग्रेस के वचनो पर भरोसा करते हुये परिवर्तन हेत मतदान करने की अपील की।