NEWS : मंदसौर पुलिस की कार्यवाई, 30 लाख की ड्रग के साथ बाइक सवार दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर पुलिस की कार्यवाई, 30 लाख की ड्रग के साथ बाइक सवार दो आरोपी गिरफ्तार,

NEWS : मंदसौर पुलिस की कार्यवाई, 30 लाख की ड्रग के साथ बाइक सवार दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर की कोतवाली पुलिस ने प्रतापगढ़, राजस्थान से जिले में तस्करी के लिए लाई जा रही, सिंथेटिक ड्रग के साथ पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से 300 ग्राम एमडीएमए ड्रग और बाइक बरामद की है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है, कोर्ट ने दोनों आरोपियों का तीन दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा है,

कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंदसौर-प्रतापगढ़ मार्ग पर 10 नंबर नाका से पहले गोपाल कृष्ण गौशाला के सामने घेराबंदी की गई, तभी सामने से आती बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए, नंबर प्लेट टूटी होने के कारण शंका के आधार पर रोक कर तलाशी ली, इस दौरान इनके पास से 300 ग्राम एमडीएम ड्रग मिली, जिसे जब्त किया गया, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शरीफ खां पिता शेरीन खां 20 वर्ष निवासी मेघदूत नगर के पास प्रतापगढ़ तथा गौरव पिता मोहनलाल पिलौदिया 23 वर्ष निवासी धोबी चौक प्रतापगढ़ राजस्थान बताया, दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया, यहां से दोनों को कोर्ट ने 28 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा है, आरोपी उक्त सिंथेटिक ड्रग कहा से लेकर आए थे, और मंदसौर में किसे देने वाले थे, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है,

दो दिन पूर्व में पुलिस ने 10 नंबर नाका क्षेत्र से ही धुंधड़का के तीन तस्कर शोहराब, परवेज और शमशेर को पकड़ा था, पुलिस के द्वारा इनके कब्जे से 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्त की थी, ये उक्त ड्रग दाऊदखेड़ी निवासी सफदर से लेकर आए थे, पुलिस ने दाऊदखेड़ी में सफदर की तलाश में दबिश दी लेकिन वो नहीं मिला, इस तरह पुलिस ने 2 दिनों में दो कारवाई कर 5 आरोपियों से 500 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद कर 
आरोपियों को गिरफ्तार किया,