NEWS: स्वच्छता विकास अभियान संस्था ने की इस अभियान की शुरूआत, बांटे पेम्पलेट, दुकानदारों और रहवासियों किया जागरूक, पढ़े खबर
स्वच्छता विकास अभियान संस्था ने की इस अभियान की शुरूआत, बांटे पेम्पलेट, दुकानदारों और रहवासियों किया जागरूक, पढ़े खबर
नीमच। केन्द्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 22 से देश भर में सिंगल युज पॉलिथीन प्लास्टिक के 19 आयटमों पर पाबंदी लगाई गई है। बावजूद इसका शहर में कोई असर नहीं दिखाई दे रहा तथा खुलेआम दुकानों पर इसका उपयोग किया जा रहा है। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के उद्देश्य को लेकर स्वच्छता विकास अभियान संस्था द्वारा एक जुलाई से महाअभियान की शुरुआत की गई है।
संस्था सदस्यों द्वारा नियमित अभियान के तहत मंगलवार दिनांक 12 जुलाई 22 को गायत्री शक्तिपीठ नीमच क्षैत्र के रहवासियों एवं व्यवसायियों को सिंगल युज पोलेथिन प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग न करने की समझाइश दी गई। वहीं संस्था के रमेश मोरे द्वारा पेम्पलेट वितरण किये गये।
इस दौरान संस्था संयोजक डॉ. हरनारायण गुप्ता, रमेश मोरे, बाबूलाल गोंड, किशोर बागड़ी, डॉ. राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, हरि धाकड़ के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता कृति के किशोर जवेरिया, डॉ. पृथ्वीसिंह वर्मा, गायत्री शक्तिपीठ नीमच के कैलाश अहीर, प्रभुलाल धाकड़ आदि ने सहभागिता निभाई। उक्त जानकारी संस्था के दुलीचंद कनेरिया द्वारा दी गई।