NEWS : नीमच के प्रायवेट बस स्टैंड पर चला नगर पालिका का स्‍वच्‍छता अभियान, प्लास्टिक थैलिया-डिस्पोजल किए जप्त, चालान भी बनाए, पढ़े खबर

नीमच के प्रायवेट बस स्टैंड पर चला नगर पालिका का स्‍वच्‍छता अभियान

NEWS : नीमच के प्रायवेट बस स्टैंड पर चला नगर पालिका का स्‍वच्‍छता अभियान, प्लास्टिक थैलिया-डिस्पोजल किए जप्त, चालान भी बनाए, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा डिप्टी कलेक्टर एवं शहरी विकास परियोजना अधिकारी चंद्रसिंह धार्वे, नपाध्‍यक्ष  स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्‍ठ के नेतृत्‍व में शहर में स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है, और प्रतिदिन शहर में विभिन्‍न स्‍थानों पर सफाई अभियान चलाने के साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन-डिस्पोजल की रोकथाम हेतु समझाइश के साथ-साथ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

बुधवार को नगर पालिका के स्‍वास्‍थ्‍य सभापति धर्मेश पुरोहित के निर्देश पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टॉक द्वारा प्रायवेट बस स्‍टेंड पर विशेष टीम लगाकर साफ-सफाई अभियान चलाया एवं होटल, रेस्टोरेंट, फ्रूट विक्रेताओं को प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियां और डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी। इस दौरान कुछ होटल, रेस्टोरेंट एवं फ्रूट विक्रेताओं से प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की।

इसी कड़ी में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की टीम द्वारा नीमच सिटी और भगवानपुर चौराहा के दुकानदारों को अपनी दुकान के आसपास गंदगी नहीं करने और अपनी दुकान का गीला और सुखा कचरा नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा वाहन में ही डालने की समझाइश दी। साथ ही टीम द्वारा नीमच सिटी स्थित वार्ड क्रमांक- 4 की आंगनवाड़ी में जाकर महिलाओं को अपने घर पर जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया भी समझाई गई।