BIG NEWS: लोड़किया गांव के समीप सड़क हादसा, आर्मी के वीर जवान का दुखद निधन, तिरंगे में लिपटकर शव पहुंचेगा पिपलियामंडी, मनासा विधायक और पुलिस ने ऐसे निभाया अपना फर्ज, पढ़े खबर

लोड़किया गांव के समीप सड़क हादसा, आर्मी के वीर जवान का दुखद निधन, तिरंगे में लिपटकर शव पहुंचेगा पिपलियामंडी, मनासा विधायक और पुलिस ने ऐसे निभाया अपना फर्ज, पढ़े खबर

BIG NEWS: लोड़किया गांव के समीप सड़क हादसा, आर्मी के वीर जवान का दुखद निधन, तिरंगे में लिपटकर शव पहुंचेगा पिपलियामंडी, मनासा विधायक और पुलिस ने ऐसे निभाया अपना फर्ज, पढ़े खबर

नीमच। (रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेंद्र राठौर)। जिले के ग्राम लोड़किया के समीप एक सड़क हादसा हुआ है। घटना में आर्मी ऑफिसर हरिश का दुखद निधन हो गया। आर्मी जवान के निधन के बाद उनका शव तिरंगे में लपेटकर मनासा से पिपलियामंडी भेजा गया। जहां रविवार की सुबह उनका दाह संस्कार होगा।

मिली जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी निवासी हरीश लौहार का चयन करीब 14 साल पहले इंडियन आर्मी में हुआ था। इसके बाद से ही वह अलग-अलग जगहों पर तैनात रहकर देश सेवा में जुटे हुए थे। इसी बीच उनकी पदोन्नति हुई, और वह नायक के पद पर पदस्थ किए गए, जिसके बाद बीते दिनों नायक हरीश लौहार छुट्टी मिलने के बाद अरुणाचल प्रदेश से अपनी जन्मभूमि पिपलियामंडी आए। 

जिसके बाद शुक्रवार की रात वह मनासा से पिपलियामंडी जा रहे थे। इसी दौरान देर रात करीब 12 बजे ग्राम लोड़किया के समीप उनकी का पलट गई, इस घटना में नायक हरीश लौहार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, बाद में सूचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। 

शनिवार की सुबह जैसे ही मनासा क्षेत्र में घटना की जानकारी मिली, तो शासकीय चिकित्सालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं सूचना मिलते ही मनासा विधायक माधव मारू, एसडीओंपी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिर जवान के शव को सह सम्मान तिरंगे में लपेटा गया, और फिर श्रध्दांजलि अर्पित की। अब कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद वीर जवान हरीश लौहार के शव को पिपलियामंडी स्थित टीलाखेड़ा पहुंचाया जाएगा। 

जानकारी में सामने आया है कि रविवार की सुबह वीर जवान हरीश लौहार के शव का विधि-विधान से दाह संस्कार किया जाएगा। इस दौरान इंडियन आर्मी से जवान भी पिपलियामंडी पहुंचेंगे, और सैन्य सम्मान के साथ जवान हरीश लौहार को अंतिम विदाई दी जाएगी।