BIG BREAKING : कार में सवार रामपुरा नगर परिषद की अध्यक्ष, यहां जाते समय हुआ हादसा, सीमा जागीरदार सहित ये घायल, पहुंचाया अस्पताल, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
कार में सवार रामपुरा नगर परिषद की अध्यक्ष
मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में अभी-अभी एक हादसा हुआ है। जिसमे नीमच जिले की रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा पति जितेंद्र जागीरदार (42) वर्ष घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार मनासा रोड़ राधा स्वामी सत्संग के सामने शाम 6:30 बजे सड़क दुर्घटना हो गई।
बताया जा रहा है कि, मनासा तरफ से आ रही कार नीलगाय से टकरा गई। जिससे उनकी गर्दन और मुह पर चोट आई, वही ड्राइवर भी घायल हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पायलट वीरेंद्र सिंह और आरक्षक पवन सिंह बोराना 100 डायल पिपलियामंडी मौके पर पहुंची और घायल को पिपलियामंडी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है।