BIG NEWS: अपनी धून में मनासा आता अमृतलाल, सामने से आया अज्ञात वाहन, और मार दी टक्कर, उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

अपनी धून में मनासा आता अमृतलाल, सामने से आया अज्ञात वाहन, और मार दी टक्कर, उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

BIG NEWS: अपनी धून में मनासा आता अमृतलाल, सामने से आया अज्ञात वाहन, और मार दी टक्कर, उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या

मनासा। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मनासा शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नीमच जिला अस्पताल रैफर किया गया। घटना मंगलवार रात की मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़ी पिपलिया की बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फोफलिया निवासी अमृतलाल पिता भगवानलाल रावत देर शाम मनासा आ रहा था। उसी दौरान ग्राम हाड़ी पिपलिया के समीप उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जिसके बाद एंबुलेंस से अमृतलाल को मनासा अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टरों द्वारा उचित उपचार के बाद उसे नीमच जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार अभी जारी है।