BIG NEWS : कोलकाता की घटना से डॉक्टरों में आक्रोश, दोषियों पर कार्यवाही की मांग, निकाला कैंडल मार्च, ज्ञापन भी सौंपा, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
कोलकाता की घटना से डॉक्टरों में आक्रोश
मनासा। कोलकाता में रेजीडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या करने के मामले में देश भर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पूरे मध्यप्रदेश व राजस्थान के जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के डॉक्टरों ने शनिवार को देशव्यापी आह्नवान पर कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश प्रकट किया।
नीमच जिला सहित मनासा में भी डॉक्टरो में आक्रोश देखने को मिला है कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले के विरोध में आज मनासा के शासकीय अस्पताल व निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने सुबह 6:00 बजे से 24 घंटे तक के लिए कार्य का बहिष्कार कर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए घटना के दोषियों विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर मनासा एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन सौपा।
देर शाम सभी निजी व शासकीय अस्पतालों के डॉक्टर ने मनासा के सामुदायिक अस्पताल पर एकत्रित होकर हाथों में दोषियों को फाँसी दो लिखी पंतिया व बेनर लेकर केंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया व मनासा के विजय स्तम्भ पर पंहुच केंडल जलाकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।