BIG NEWS: हाथ में छूर्रा, और ग्वालटोली रोड़ पर दहशत फैलाता युवक, फिर केंट पुलिस पहुंची मौके पर, आरोपी पवन गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

हाथ में छूर्रा, और ग्वालटोली रोड़ पर दहशत फैलाता युवक, फिर केंट पुलिस पहुंची मौके पर, आरोपी पवन गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: हाथ में छूर्रा, और ग्वालटोली रोड़ पर दहशत फैलाता युवक, फिर केंट पुलिस पहुंची मौके पर, आरोपी पवन गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, सीएसपी मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी थाना केंट राजेन्द्र सिंह नरवरिया के नेतृत्व में टीम ने एक व्यक्ति को धारदार छूर्रे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

जानकारी के अनुसार दिनांक- 2 मई को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि, एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार खुर्रा लेकर ग्वालटोली भट्टे के पास आम रोड़ खुलेआम घूम रहा है। वहां पर आने जाने वाले लोग काफी भयभीत हो रहे है। वहां पर कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। 

सुचना पर थाना नीमच केंट पर पदस्थ प्रआर चंचल माली और आर मोनबीर सिंह मौके पर पहुंचे। जहाँ एक व्यक्ति अपने हाथ मे एक धारदार छूर्रा लेकर घूमता दिखा। जिसे बमुश्किल पकड़ा गया। 

जिसके बाद पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम पवन पिता सुन्दरलाल ग्वाला (28)  नि. ग्वालटोली का होना बताया। उसके हाथ में लिया हुए लोहे का धारदार छुरे को पुलिस कब्जे लेकर उस व्यक्ति से लायसेन्स व परमिट के बारे में पूछते नहीं होना बताया जो आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय है। 

आरोपी पवन ग्वाला के कब्जे से लोहे का धारदार छूर्रा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया थाना पर अपराध क्रमांक- 312/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नीमच केंट के थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया व उनकी टीम प्रआर चंचल माली व आर मोनवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।