BIG NEWS: विधानसभा चुनाव, मंदसौर में जिला प्रशासन अलर्ट, जब यहां किया निरीक्षण, तो शिक्षक मिले नदारद, फिर कलेक्टर के ये निर्देश, अब इन पर गिर सकती है गाज...! पढ़े ये खबर

विधानसभा चुनाव

BIG NEWS: विधानसभा चुनाव, मंदसौर में जिला प्रशासन अलर्ट, जब यहां किया निरीक्षण, तो शिक्षक मिले नदारद, फिर कलेक्टर के ये निर्देश, अब इन पर गिर सकती है गाज...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। आगामी दिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। जिसे लेकर सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में बुधवार को मंदसौर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित पिपलियामंडी के समस्त मतदान कैंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान कैंद्रों पर लाइन, पानी, शौचालय और साफ-सफाई सहित कैंद्रों पर ठहरने वाले मतदान दलों को मिलने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इसी बीच पिपलियामंडी के प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षक अपने डयूटी से नदारत पाए गए, जिन्हें लेकर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सख्त कार्यवाही के निर्देश अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दिएं। ऐसे में इन दोनों ही शिक्षकों पर कभी भी गाज गिर सकती है। 

जिला कलेक्टर और एसपी के निरीक्षण के दौरान मल्हारगढ़ एसडीएम विवेक सोनकर, तहसीलदार बृजेश मालवीय और मल्हारगढ़ जनपद अधिकारी, पिपलियामंडी नगर परिषद अधिकारी आरती गरमाल सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।