NEWS- श्मशान घाट सड़क पर बांधते है पशु, तो लगता है जाम, होती है राहगीरों को परेशानिया,पहुंचा मनासा नगर परिषद अमला, की कार्यवाही और दी ये चेतावनी पढ़े मनीष जोलानिया की खबर

श्मशान घाट सड़क पर बांधते है पशु,

NEWS- श्मशान घाट सड़क पर बांधते है पशु, तो लगता है जाम, होती है राहगीरों को परेशानिया,पहुंचा मनासा नगर परिषद अमला, की कार्यवाही और दी ये चेतावनी पढ़े मनीष जोलानिया की खबर

मनासा। नगर के वार्ड क्रमांक 2 में शमशान घाट सड़क मार्ग के किनारे खूंटे गाड़कर उनमें कुछ रहवासी पशु बांधते है।  इस वजह से हमेशा सड़क मार्ग पर जाम लग जाता है। वही सड़क पर गोबर पड़े रहने की वजह से रहवासियों के अलावा सड़क से गुजरने वाले राहगीरो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार देर शाम नगर परिषद का अमला और पुलिस ने मौके पर पहुंच पशुओं को खोलते हुए खूंटे उखाड़े।

नगर परिषद द्वारा दो बार पूर्व में भी श्मशान घाट सड़क मार्ग पर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे  और अवैध निर्माण को हटाया था ।और समझाइश दी थी लेकिन वहा के कुछ रहवासियों ने पुनःअतिक्रमण कर लिया ।वही शुक्रवार देर शाम 6 बजे नगर परिषद अधिकारी रितेश पाटीदार के निर्देश पर नगर परिषद का अमला वार्ड क्रमांक 2 में पहुंचा और सड़क पर बंधे पशुओं को हटाया वही खुटे को उखाड़ा।

स्वच्छता प्रभारी ने बताया के पशुओं को सड़क पर बांधने से मार्ग अवरूद्ध होता है। वही सड़क पर गोबर ही गोबर पड़ा रहता है। जिस से वार्ड के रहवासियों और निकलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी होती है। वही साफ सफाई नहीं होने से मोहल्ले में गंदगी रहती है। नगर परिषद अधिकारियों ने पशु मालिको को दोबारा सड़क पर पशु ना बांधने की चेतावनी दी