NEWS: एडीएम सुश्री नेहा मीना द्वारा 2 प्रकरणों में 5- 5 लाख रुपए की शास्ति आरोपित, पढ़े खबर
एडीएम सुश्री नेहा मीना द्वारा 2 प्रकरणों में 5- 5 लाख रुपए की शास्ति आरोपित, पढ़े खबर
नीमच। अपर जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णयन अधिकारी खाद्य सुरक्षा जिला नीमच सुश्री नेहा मीना द्वारा प्रकरण क्रमांक 0100 / ब- 121/2020-21 (म.प्र. शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विरुद्ध लाडुराम पिता बालुराम जाति गुर्जर निवासी रामपुरा जिला नीमच फर्म महावीर दूध डेयरी पता ग्राम दुधलाई तहसील रामपुरा में पारित आदेश दिनांक 09.03.2022 में लाडुराम पिता बालुराम जाति गुर्जर निवासी रामपुरा जिला नीमच फर्म महावीर दूध डूयरी पता ग्राम दुधलाई तहसील रामपुरा पर रूपये पांच लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है।
इसी प्रकार अपर जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णयन अधिकरी खाद्य सुरक्षा जिला नीमच म.प्र. के प्रकरण कमांक 0101/ ब-121/2020-21 (म.प्र. शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विरूद्ध लाडुराम पिता बालुराम जाति गुर्जर निवासी रामपुरा जिला नीमच फर्म महावीर दूध डेयरी एण्ड फुड्स पता तहसील रामपुरा) में पारित आदेश दिनांक 09.03.2022 में लाडुराम पिता बालुराम जाति गुर्जर निवासी रामपुरा जिला नीमच फर्म महावीर दूध डेयरी एण्ड फूड्स पता तहसील रामपुरा पर 500000 की शास्ति आरोपित की गई है।