NEWS: पंचमुखी बालाजी मंदिर पर अन्नकूट वितरण कार्यक्रम संपन्न, श्रद्धालुओं की लम्बी कतार, और उमड़ा जनसैलाब, सुबह से ही तैयारियां रही जोरों पर, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
पंचमुखी बालाजी मंदिर पर अन्नकूट वितरण कार्यक्रम संपन्न, श्रद्धालुओं की लम्बी कतार, और उमड़ा जनसैलाब, सुबह से ही तैयारियां रही जोरों पर, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
पिपलियामंडी। नगर के अयोध्या बस्ती वार्ड नंबर- 09 में स्थित संकट मोचन पंचमुखी बालाजी मंदिर पर मंगलवार को साढ़े 5 क्विंटल अन्नकूट प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार अन्नकूट प्रसाद बनाने की तैयारियां सुबह से ही समिति द्वारा शुरू कर दी गई, फिर शाम 7 बजे बालाजी महाराज को भोग लगाकर महाआरती की गई, और इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ अन्नकूट प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू किया। वही प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
कार्यक्रम के दौरान रंजीत सिंह शक्तावत, डॉक्टर ओझा, पूर्व पार्षद अनिल पाठक, सुभाष बैटरी वाले, गोवर्धन सिंह सोनगरा, मनोहर लाल पट्टी वाले, प्रभुलाल खारोल, संजू भाई, प्रिंस, कारुलाल प्रजापत, भगवान दास बैरागी, नागेश्वर दास बैरागी, राहुल बागड़ी, अमर सिंह और दादू परमार सहित कई समाजसेवी एवं भक्तगण मौजूद रहें।