BIG NEWS: कारस्तानी करने में माहिर, फर्जी आंकड़ों से लीपापोती, बाजीगर मंत्री सखलेचा की खुली पोल, खुलासे पर कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान, बोले- बीते 18 सालों से जावद, और अब प्रदेश की जनता से खिलवाड़, पढ़े खबर

कारस्तानी करने में माहिर, फर्जी आंकड़ों से लीपापोती, बाजीगर मंत्री सखलेचा की खुली पोल, खुलासे पर कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान, बोले- बीते 18 सालों से जावद, और अब प्रदेश की जनता से खिलवाड़, पढ़े खबर

BIG NEWS: कारस्तानी करने में माहिर, फर्जी आंकड़ों से लीपापोती, बाजीगर मंत्री सखलेचा की खुली पोल, खुलासे पर कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान, बोले- बीते 18 सालों से जावद, और अब प्रदेश की जनता से खिलवाड़, पढ़े खबर

नीमच। वादे हैं, वादों का क्या... जीहां, इस हेडिंग के नाम से सोमवार को प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र के प्रमुख पृष्ठ पर फर्जी आंकड़ों की बाजीगर के रूप में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की पोल खोलते हुए उनके विभाग का रिकॉर्ड खराब बताया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। हमेंशा जनविरोधी नीतियों को लेकर सूर्खियों में बहने रहने वाले हमारे जावद क्षेत्र के थोथा चना बाजे घना की तर्ज पर काम करने वाले नौटंकीबाज, नाकारा विधायक व म.प्र. के काबिना मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा उनकी निष्क्रिय कार्यप्रणाली को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में सूर्खियों में बने रहते है। 

प्रतिष्ठित अखबार में उनके जनविरोधी, निष्क्रिय व दिखावटी कार्यो की पोल खोलती खबर ने उनको काफी सूर्खियों में ला दिया है। जावद विधानसभा की जिस भोली भाली जनता को अपने झूठे वादों से बीते 18 वर्षो से बहला फुसलाकर जावद की जनता को समस्याओं में धकेल खून के आंसू रूलाने वाले जावद के निष्क्रिय विधायक सखलेचा की निष्क्रिय कार्यषैली को अब जावद विधानसभा का एक एक बच्चा जान चुका है। 

अपने समर्थकों, परिचितों, रिष्तेदारों और भाजपा नेताओं को जावद में नियमों को ताक में रखकर कोड़ियों के दाम जमीन दिलवाकर, जहरीले केमीकल रिसने वाले ऐसे उद्योग लगवाने की स्वीकृति प्रदान कर किसानों व आम जनता के साथ अन्याय करने वाले जावद विधायक के विरूद्ध आमजन में गहन आक्रोश पनप रहा है। जावद की जनता को, किसानों को परेषानियों में ढकेल कर सत्ता के नशे में चूर होकर खुद का स्वार्थ सिद्ध करने वाले जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और अब जावद की जनता झूठे, नाकारा और दिखावटी विधायक को आने वाले चुनाव में सबक सिखाकर ही रहेगी।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए जावद के कांग्रेस नेता व पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि प्रादेषिक प्रतिष्ठित अखबार के प्रमुख पृष्ठ पर जावद विधायक व मंत्री ओमप्रकाष सखलेचा के विरूद्ध प्रकाशित खबर ने उनके झूठे वादों की पोल खोल कर रख दी है। प्रकाशित खबर में बताया गया कि, लघु, सूक्ष्म व मध्यम विभाग (एमएसएमई) में पूरा खेल डाटा (आंकड़ों) की बाजीगरी का चल रहा है। प्रदेश में उद्योग खुलने और रोजगार बढ़ने के भले ही लाख दावे किए जा रहे हों, लेकिन पांच साल का रेकॉर्ड खराब है। पड़ताल में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

सामने आया कि विभागीय मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने एक ही समय में उद्योग खुलने के अलग-अलग आंकड़े पेश किए हैं। एक डाटा विभागीय प्रतिवेदन में दिया है तो दूसरा विधानसभा में। प्रतिवेदन के डाटा को ही और बढ़ाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया गया। उस पर एमएसएमई के राष्ट्रीय पोर्टल पर अलग डाटा नजर आ रहा है। हर जगह अलग-अलग बाजीगरी की गई। दरअसल, मंत्री सखलेचा हर जगह रोजगार बढ़ने का दावा करते हैं, लेकिन स्थिति उलट है। सखलेचा का पिछले तीन विभागीय मंत्रियों में सबसे खराब परफॉरमेंस है। कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास उद्योग विभाग था, जबकि एमएसएमई आरिफ अकील के पास था। तब भी विभाग का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। सखलेचा के आने के बाद विभाग के हालात खराब है। 

बाजीगरी करने में माहीर सखलेचा द्वारा आमजनता को बहला फुसलाकर जावद क्षेत्र में भी कई बार बाजीगरी कर आमजनता को किसानों को समस्याओं में धकेला है व धकेलने का काम कर रहे है वहीं कर्मचारियों को भी दुखी कर रखा है। किसानों हताष व निराष है हर तरफ से सखलेचा ने जनता को परेषान करके रखा है।

उद्योगों के नाम पर जीरो, सिर्फ जमीनों का खेल खेला मंत्री सखलेचा ने-

प्रदेश के शीर्ष अखबार  ने एमएसएमई मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के कारनामों का खुलासा किया है। उद्योगों के नाम पर उन्होंने सिर्फ आंकड़ों कालाबाजी की है, जबकि पूरे प्रदेश में तो छोड़ो नीमच में भी एक भी उद्योग नजर नहीं आता। यह बात कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कही। उन्होंने कहा अब तो अखबार भी जग-जाहिर करने लगे है कि एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सिर्फ आंकड़ों की लफ्फेबाजी करते हैं काम नहीं। 

जब से प्रदेश में एमएसएमई मंत्री बने हैं, तबसे प्रदेश तो छोड़ों नीमच में भी एक भी उद्योग धरातल पर नहीं आया हैं। नीमच की जावद विधानसभा क्षेत्र में जमीनों के नाम पर जमकर बंटरबांट हुई है। श्री पाटीदार कहते हैं कि मंत्री सखलेचा ने उद्योग के नाम पर जावद के क्षेत्र के ग्राम बड़ी कवई में 6000 जमीन छीन ली गई, एसीड फैक्टरी के नाम पर ग्राम धनगांव में 700 जमीन पर हड़पी गई और ग्राम केसरपुरा में उद्योगों के नाम पर अपने चेहतों का 8 हेक्टेयर जमीन दे दी गई। यही नहीं ग्राम मोरवन में उद्योग कलस्टर के नाम पर 300 बीघा जमीन की बंदरबांट की गई। 

इन जमीनों पर सालों से एक भी उद्योग नहीं आ पाया। यह जावद विधानसभा के हाल है तो प्रदेश की स्थिति क्या होगी। कांग्रेस नेता पाटीदार ने मंत्री पत्रिका अखबार का हवाला देते हुए कहा पत्रिका ने सच बयां किया है, मंत्री सखलेचा ने विधानसभा, पोर्टल और सीएम का उद्योगों के गलत-गलत आंकड़े पेश कर खुद को सफल मंत्री बनाने का प्रयास किया लेकिन वे आंकड़े फर्जी निकले वे नकारा मंत्री साबित हुए हैं। पाटीदार ने कहा जावद की जनता को उद्योगों के नाम पर बरगला कर जमीन छीन गई, यह जमीनें अब वापस मिलना चाहिए।