NEWS: चलित लायब्रेरी की शुरुवात, कपड़ा थैली का भी वितरण, महात्मा गांधी विचार मंच की शहर हित में अनुकरणीय पहल, पढ़े खबर

चलित लायब्रेरी की शुरुवात, कपड़ा थैली का भी वितरण, महात्मा गांधी विचार मंच की शहर हित में अनुकरणीय पहल, पढ़े खबर

NEWS: चलित लायब्रेरी की शुरुवात, कपड़ा थैली का भी वितरण, महात्मा गांधी विचार मंच की शहर हित में अनुकरणीय पहल, पढ़े खबर

नीमच। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी विचार मंच द्वारा पुस्तकालय पुनरुत्थान के तहत चलीत पुस्तकालय एवं स्वच्छ नीमच मिशन के तहत कपड़ा वितरण समारोह का आयोजन आईएमए हाल में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाई गई। अथितियों द्वारा चलीत मोबाइल लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया। अतिथियों व उपस्थित गणमान्य जनों को सांकेतिक रूप से पुस्तक भी भेंट की गई। समाजसेवी गजेंद्र वर्मा के सौजन्य से एक हजार कपड़ा थैली का भी वितरण किया जाने का लक्ष्य अक्टूबर माह में रखा गया।

संस्था प्रमुख डॉक्टर दीपक सिंहल ने बताया कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पढ़ने की रुचि जागृत करना है, क्योंकि मोबाइल के युग में लोगों ने किताबें पढ़ना बंद कर दिया है, या कम कर दिया है। वर्तमान में शहर के अंदर कोई भी सार्वजनिक पुस्तकालय सक्रिय नहीं है इस हेतु एक चलित पुस्तकालय की स्थापना की गई है, ताकि लोगों को पढ़ने की आदत पड़े जो कि मानसिक स्वास्थ्य और विचारों की जागृति के लिए बहुत जरूरी होता है।

डॉ सिंहल ने स्वच्छ नीमच अभियान के तहत प्लास्टिक के उपयोग का निषेद करने का प्रण लेकर कपड़ों की थैली के उपयोग के प्रति जागरूकता लाने ताकि नीमच स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें, और प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।

समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने कहा कि, चलित लाइब्रेरी एक अच्छा कदम है, जानकारी और शैक्षणिक स्तर बढ़ाने में काफी मददगार सिद्ध होगा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में अभियान चलाकर स्वच्छता की अलख जगा दी। यदी आमजन ठान ले तो स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा ने मंच के द्वारा चलित लाइब्रेरी शुरुआत के इस कदम को अनुकरणीय बताते हुए ज्ञानवर्धक, साहित्य व धार्मिक पुस्तक पढ़ने का अवसर आमजन को मिलेगा।

चौपड़ा ने कहा कि, स्वच्छ मिशन के तहत महात्मा गांधी मंच द्वारा जो कपड़ा थैली का वितरण किया है। वह स्वच्छता व पर्यावरण सुधार में मील का पत्थर साबित होगा। नगर पालिका के माध्यम से भी प्लास्टिक प्रतिबंध के कदम उठाये जा रहे है, महात्मा गांधी मंच द्वारा कपड़ा थैली वितरण कर शहर हित में सराहनीय सहयोग दिया है। आइएमए अध्यक्ष डॉक्टर अशोक जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी अपनी बात सदन में रखी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विवेक खंडेलवाल ने उपस्थित जन को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आभार संजय श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह में बिल्लू वर्मा, डॉ हरनारायण गुप्ता, सुनील गगरानी, आतिश तोतला, डॉ मनीष चमडिया, डॉ पृथ्वीसिंह वर्मा, किशोर जवेरिया, अनुराग जैन, शैलेंद्र देवधर, डॉ रंजना सिंहल, सभापति कुसुम अशोक जोशी, पार्षद योगेश कवीश्वर, रानी साबिर मसूदी आदि मौजूद रहें।