BIG NEWS: नीमच जिले के इस गांव में सरपंच तीर्थ दर्शन यात्रा की शुरुवात, बुजुर्ग यात्रियों का जत्था उज्जैन के लिए रवाना, गांव की मुखिया की अनूठी पहल, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
नीमच जिले के इस गांव में सरपंच तीर्थ दर्शन यात्रा की शुरुवात, बुजुर्ग यात्रियों का जत्था उज्जैन के लिए रवाना, गांव की मुखिया की अनूठी पहल, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा। आपने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बारे में तो कई बार सुना होगा। लेकिन नीमच जिले के एक गांव में सरपंच तीर्थ दर्शन योजना के तहत ग्रामीणों को महांकाल उज्जैन दर्शन के लिए शनिवार सुबह ग्राम देवरी ख़वासा से बुजुर्ग यात्रियों का जत्था बस की मदद से रवाना किया गया।
आपकों बता दें कि, इस अनूठी पहल के तहत ग्राम पंचायत में निवासी वरिष्ठजनों को उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन कराये जाएंगे। ग्राम पंचायत देवरी खवासा की सरपंच शिवकन्या अम्बाराम गुर्जर द्वारा इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला-पुरुषों को निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है।
सरपंच शिवकन्या गुर्जर ने बताया कि, सरपंच तीर्थ दर्शन यात्रा 14 जनवरी मकर संक्रांति को देवरी खवासा ग्राम से सुबह 7 बजे बस द्वारा प्रारंभ होगी। यात्रा में शामिल करीब 60 से 70 वरिष्ठजनों का पहला पड़ाव मंदसोर स्थित पशुपतिनाथ दर्शन होगा। जिसके बाद बाबा महाकाल एवं लोक के दर्शन के साथ शिप्रा मैया स्नान होगा। इस दौरान सभी यात्रियों के भोजन सहित अन्य व्यवस्था भी की जाएगी।