NEWS: नपा की टीम पहुंची सेन्ट्रल स्कूल, बच्चों को सिखाया गीले कचरे से खाद बनाना, होम कम्पोस्टिंग की दी जानकारी, पुलिस ने बताये यातायात के नियम, पढ़े खबर

नपा की टीम पहुंची सेन्ट्रल स्कूल, बच्चों को सिखाया गीले कचरे से खाद बनाना, होम कम्पोस्टिंग की दी जानकारी, पुलिस ने बताये यातायात के नियम, पढ़े खबर

NEWS: नपा की टीम पहुंची सेन्ट्रल स्कूल, बच्चों को सिखाया गीले कचरे से खाद बनाना, होम कम्पोस्टिंग की दी जानकारी, पुलिस ने बताये यातायात के नियम, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व मुख्य नपाधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में जारी गतिविधियों के तहत उपयंत्री श्रीमती अपर्णा गिरी व स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल ने स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ कनावटी स्थित केन्द्रीय विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों व स्टाॅफ को गीले कचरे से खाद बनाने का तरीका सिखाया व होम कम्पोस्टिंग के बारे में जानकारी देने के साथ ही स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। 

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों व स्टाॅफ को यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर नपा ने विद्यार्थियों को नपा द्वारा बनाये गये खाद का निःशुल्क वितरण भी किया। 

केन्द्रीय विद्यालय में नपा की टीम के साथ पहुंची उपयंत्री अर्पणा गिरी ने विद्यार्थियों को होम कम्पोस्टिंग व गीले कचरे से खाद बनाने के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता में उनका महत्व व फायदे बताये। साथ ही (थ्रीआर) रीयूस, रीड्यूस व रीफ्यूज के बारे में बताया कि, हम कौन सी चीज का पुनः उपयोग कर सकते हैं तथा कौन सी वस्तु रिसायक्लिंग द्वारा उपयोग में लाई जा सकती है व कौन सी वस्तु हमें नष्ट करना है। 

इस अवसर पर नगरपालिका द्वारा उपस्थित स्टाॅफ व विद्यार्थियों को नगरपालिका द्वारा गीले कचरे बनाया गया।  करीब 1 क्विंटल खाद भी निःशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं से बचने का संदेश दिया।