BIG NEWS: चीताखेड़ा में चैकिंग पॉइंट, और सामने से आती पिकअप, चालक की पुलिस पर पड़ी नजर, तो खेतों में लगाई दौड़, वाहन की तलाशी में खुला राज, पढ़े खबर
चीताखेड़ा में चैकिंग पॉइंट, और सामने से आती पिकअप, चालक की पुलिस पर पड़ी नजर, तो खेतों में लगाई दौड़, वाहन की तलाशी में खुला राज, पढ़े खबर
नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र की चीताखेड़ा चौकी पुलिस शनिवार अलसुबह एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस की टीम ने एक पिकअप वाहन में सब्जियों की आड़ में हो रही गौवंश की तस्करी का भंडाफोड़ किया। साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जीरन थाना प्रभारी के.एल दांगी के नेतृत्व में चीताखेड़ा चौकी प्रभारी परमानंद गिरवार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग पाइंट लगाया। इसी दौरान शनिवार अलसुबह ग्राम चीताखेड़ा-रंभावली मार्ग से पिकअप वाहन क्रमांक- एमपी.14.जीसी.1559 को रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक वाहन दौड़ाते हुए खेतों की और ले गया। जहां से चालक खड़ी फसलों का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं अन्य आरोपी साथी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
जिसके बाद टीम ने पिकअप वाहन की तलाशी ली तो उसमे सब्जी की आड़ में गौवंश भरे पाए गए, टीम ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए वाहन में से कुल 9 बछड़े बरामद किए, जिन्हें चीताखेड़ा गौशाला में सुरक्षित छोड़ा। वहीं वाहन को जप्ती में लिया। पकड़ाएं आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो जाफर पिता युसूफ निवासी बोतलगंज का नाम भी सामने आया। अब पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
उक्त कार्यवाही में एएसआई सुरेशचंद्र सोनी, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद शर्मा, शंकर सिंह शक्तावत, आरक्षक ईश्वर लाल प्रजापत, अजीज खान पठान और राजा राम जाट सरहानीय योगदान रहा।