BIG NEWS : नीमच के इस क्षेत्र का यह गांव जहा स्वास्थ्य क्रेन्द्र पर सामग्रियों की चोरी, कर दिया लाखो का नुकसान, इतने घंटो में हुआ इन बदमाशों का पर्दाफाश, कंजार्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पड़े खबर

नीमच के इस क्षेत्र का यह गांव जहा स्वास्थ्य क्रेन्द्र पर सामग्रियों की चोरी,

BIG NEWS : नीमच के इस क्षेत्र का यह गांव जहा स्वास्थ्य क्रेन्द्र पर सामग्रियों की चोरी, कर दिया लाखो का नुकसान, इतने घंटो में हुआ इन  बदमाशों का पर्दाफाश, कंजार्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पड़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस. सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल मार्गदर्शन मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस चौकी कंजार्डा की पुलिस टीम द्वारा थाना मनासा के अपराध क्रमाक, 543/23 घारा 457,380,427 भादवि की नकबजनी का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

सक्षिप्त विवरणः- दिनांक 24.11.23 को फरियादी डॉ. सुरेन्द्र पटेल एमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झोपडिया कंजार्डा ने चौकी उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 23-24/11/23 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झोपडिया कंजार्डा  में अज्ञात बदमाशो ने अस्पताल के चैनलगेट का ताला खोलकर अन्दर घुसकर अस्पताल में लगे 04 सीसीटीवी केमरे, डीवीआर एवं डिस्प्ले एलईडी किमती 32100 रू. की चोरी कर ले गये तथा अस्पताल के पास के कमरे में सौर ऊर्जा की रखी बैटरियों को चोरी कर ले जाने नीयत से बेटरियो को पाने से खुटी तोड़कर पानी निकाल कर जमीन पर डाल दी एवं 36 बैटरिया की खुटिया तोडकर करीब दो लाख रूपये का नुकसान कर दिया। रिपोर्ट पर से अपराध धारा 457,380,427 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौराने विवेचना में तत्काल कंजार्डा चौकी प्रभारी द्वारा आरोपियो की धरपकड हेतु दो टीम अलग अलग रवाना की गई । मुखबीर सूचना से संदेही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झोपडिया कंजार्डा परिसर में निवासरत आकाश पिता सुखदेव गुजरे जाति मेहरा 27 साल निवासी ग्राम गोदना थाना चिचोली जिला बेतुल म.प्र. को चौकी लाकर पूछताछ किया। जिसने घटना अपने साथी योगेश उर्फ बाबु पिता कैलाश व्यास उम्र 33 साल निवासी बडा बघेला मनासा एवं नीरज रावत मुखरी निवासी जुनासात मनासा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी आकाश गुजरे एवं योगेश उर्फ बाबु व्यास मनासा को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका सीसीटीवी केमरे डीवीआर, एवं डिस्प्ले एलईडी जप्त कर आरोपियो को आज दिनांक 25.11.23 को न्यायालय में पेश कर दिनांक 26.11.23 तक पुलिस रिमांड लिया गया गिरफ्तार आरोपियो का साथी नीरज रावत मुखरी निवासी जुनासाल मनासा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

इनकी रही कार्यवाही - नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने व मश्रुका बरामद करने की कार्यवाही थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व उनकी टीम पुलिस चौकी कंजार्डा उनि. परमानंद गिरवाल, सउनि. पन्नालाल चौहान, प्रआर. सरदारसिहं नर्वल, प्रदीप चौधरी, आर. मुकेश चौहान, सेनिक सुखलाल के द्वारा की गई।