NEWS: गणेश चतुर्थी का पावन अवसर, ओर इन माताओं का सम्मान,आराध्या संस्था दे रही बड़ा संदेश, पढ़े ये खबर

गणेश चतुर्थी का पावन अवसर, ओर इन माताओं का सम्मान,आराध्या संस्था दे रही बड़ा संदेश, पढ़े ये खबर

NEWS: गणेश चतुर्थी का पावन अवसर, ओर इन माताओं का सम्मान,आराध्या संस्था दे रही बड़ा संदेश, पढ़े ये खबर

नीमच। बेटियों के जन्म के साथ मां को सम्मान दिलाने, बालिका जन्म को बढावा देने व समाज में बेटे-बेटी का भेद मिटाने के लिए आराध्या द्वारा जो निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, वे सराहनीय पहल हैं। उक्त बात आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय में आयोजित बेटी को जन्म देने वाली माता के सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी ने कही। श्री अर्जनानी ने कहा कि बेटी लक्ष्मी का वरदान है। समाज में जन्मी बेटी नारीशक्ति का दैवीय स्वरूप होती है। 

संस्था के द्वारा श्री अर्जनानी को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी ने बताया कि शासकीय जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में पहुंचकर कन्याओं को जन्म देने वाली 9 माताओं को श्री प्रो.हेमकान्त तुगनावत व नीता तुगनावत द्वारा उनके पिता एवं किसान नेता स्व.सूरजभाई तुगनावत (पूर्व विधायक मनासा) की पुण्यतिथि के अवसर पर मोतियों की माला पहनाकर कर सम्मानित किया और उन्हें उपहार स्वरूप साडियां, ड्राईफूड्स, फल-फ्रुट, दलिया, खिलौने भेंट किये।


इस अवसर पर कार्यक्रम में विषेष रूप से पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव महेष वर्धानी, डॉ.संगीता भारती, अरमान तुगनावत, अमन तुगनावत, विषाखा तुगनावत, समाजसेवी अर्चना जोशी, संतोष चौधरी, राधिका मिश्रा, ज्योति जोशी, पूजा ओझा, लाजवंती अन्दानी, मीना रोहिडा, शोभना रोहिडा, मोमू लालवानी, विशाल व्यास, चंदन बनौधा सहित संस्था के कई सदस्य व आमजन उपस्थित थे।