NEWS : जाट पंचायत के सरपंच लालूराम भील पर लापरवाही का आरोप, जिला पंचायत सीईओ ने थमाया नोटिस, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर
जाट पंचायत के सरपंच लालूराम भील पर लापरवाही का आरोप

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
नीमच। जिले में सिंगोली तहसील की जाट पंचायत के सरपंच लालूराम भील पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा। इस बाबत मंगलवार को नीमच जिला पंचायत सीईओ ने नोटिस जारी कर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत क्षेत्र में एक करोड़ से ज्यादा की लागत वाली नल जल योजना जिसकी ट्रायलरन अवधि भी विगत दो वर्ष पूर्व जनवरी 2023 में समाप्त हो गई है, और योजना का दो वर्ष से संचालन भी हो रहा है। लेकिन योजना को अब तक पंचायत को हस्तांतरित नहीं किया गया है। जबकि ट्राय लरन अवधि में योजना की देखरेज ठेकेदार को करना थी।
अब जब ठेकेदार की जवाबदेही समाप्त हो गई है, ठेकेदार लगातार योजना को हस्तांतरित करने की गुहार लगाता रहा। लेकिन सरपंच सचिव ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, बल्कि अपने कर्तव्य के प्रति गौर लापरवाही की गई है। ऐसे में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने सरपंच के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम की धारा 40, और सचिव के खिलाफ सिविल सेवा अधिनियम 1965 के तहत नोटिस जारी कर तुरंत स्पष्टीकरण मांगा है। बताया जाता है कि यदि स्पष्टीकरण संतुष्टि पूर्ण नहीं हुआ तो सरपंच को पद से हटाया भी जा सकता है।