NEWS: करोड़ों की लागत से होगा चोर कुईया एवं परवणी तालाब का निर्माण कार्य, प्रभारी मंत्री ठाकुर बोली- मंदिर परिसर में बनाएंगे वृहद प्रार्थना स्थल, तो मंत्री सखलेचा ने कहीं ने बड़ी बात, पढ़े खबर

करोड़ों की लागत से होगा चोर कुईया एवं परवणी तालाब का निर्माण कार्य, प्रभारी मंत्री ठाकुर बोली- मंदिर परिसर में बनाएंगे वृहद प्रार्थना स्थल, तो मंत्री सखलेचा ने कहीं ने बड़ी बात, पढ़े खबर

NEWS: करोड़ों की लागत से होगा चोर कुईया एवं परवणी तालाब का निर्माण कार्य, प्रभारी मंत्री ठाकुर बोली- मंदिर परिसर में बनाएंगे वृहद प्रार्थना स्थल, तो मंत्री सखलेचा ने कहीं ने बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के कर कमलों द्वारा एवं मंत्री सखलेचा की गरीममयी उपस्थिति में शनिवार को जावद क्षेत्र के गांव दडोली में 3.60 करोड़ लागत के चोर कुइया तालाब एवं 4.08 करोड़ की लागत से बनने वाले परवणी तालाब निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर गैंती चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। 

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि, जावद क्षेत्र के धार्मिक आस्था के केंद्र सुखानंद धाम के सौंदर्यीकरण का कार्य डीपीआर बनवाकर पर्यटन विभाग द्वारा करवाया जाएगा। क्षेत्र के अंबा माता मंदिर परिसर में वृहद प्रार्थना स्थल का निर्माण कार्य भी धर्मस्व विभाग से करवाया जाएगा।मंत्री सखलेचा के नेतृत्व में जावद क्षेत्र में लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण डिजिटल शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए कचरा संग्रहण वाहन की उपलब्धता के नवाचार हुए हैं, जो अनुकरणीय है। प्रभारी मंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उपस्थित जनों को अपने घरों में महापुरुषों और क्रांतिकारियों के चित्र अवश्य लगाने आगामी पंद्रह अगस्त पर अपने अपने घरों पर अपने अपने कल सम्मान राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प दिलाया। 

उन्होंने उपस्थित जनों से लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करने का भी आह्वान किया उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण के कार्यों में जुटी हुई है प्रभारी मंत्री ने क्षेत्रवासियों से अपने जीवन काल में कम से कम पांच पेड़ लगाकर उन्हें बड़ा करने का संकल्प भी दिलाया उन्होंने कहा कि कि मध्य प्रदेश में आज सिंचाई का रकबा 45 लाख हेक्टेयर हो गया है। सिंचाई बढ़ेगी तो  समृद्धि आएगी

जावद क्षेत्र में दो सालों में 20 हजार नए प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे- मंत्री सखलेचा

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत क्षेत्र में शिविर आयोजित कर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए रण उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, योजना का लाभ लेकर ज्यादा से ज्यादा लोग युवा अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकेंगे और वह अन्य युवाओं को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगे। प्रदेश में नई स्टार्ट अप पालिसी लागू की गई है। इसके तहत यदि किसी के पास कोई अच्छा आईडिया होगा, तो वह अपना आइडिया उपलब्ध कराएं, सरकार उन्हें फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करेगी। 

अगले 2 साल में जावद क्षेत्र में 20 हजार नए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जाएंगे। टीसीएस और इंफोसिस हर साल जावद क्षेत्र के 50 युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। मंत्री सखलेचा ने क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर कहा यह चोर कुइया तालाब का नाम बदल कर कोई अच्छा सा नामकरण किया जावेगा। साथ ही इस तालाब पर ग्रामीणों की मांग अनुसार गेट भी लगाए जाएंगे। इस तालाब निर्माण के काम में जिस भी किसी किसान की जमीन डूब में जाएगी। उन्हें सरकारी गाइडलाइन से 2 गुना मुआवजा प्रदान किया जावेगा। इसके प्रकरण तैयार हो गए हैं। जल्दी ही किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया जावेगा।

प्रारंभ में अतिथियों ने पूजा अर्चना कर तालाब निर्माण कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और कन्याओं का पूजन किया तत्पश्चात कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एस के मालवीय एसडीओ जगदीश चौहान आदि ने अतिथियों का पुष्प हारों से स्वागत किया इस मौके पर विक्रम सोनी, जसवंत बंजारा, पिंकेश मंडोवरा, जगदीश स्वदेशी, सतीश व्यास, गोपाल धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद भी उपस्थित थे।