FOLLOW UP : खबर का असर, चीताखेड़ा स्कूल पहुंचा प्रशासनिक अमला, ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए हटाया अतिक्रमण, भू-माफिया के मंसूबे नाकाम, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
खबर का असर
चीताखेड़ा। जिला कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार जीरन कमलेश डुडवे व मौजा पटवारी नरेन्द्र योगी मय अमले के साथ गुरूवार शाम हायर सेकेंडरी स्कूल चीताखेड़ा पहुंचे, और यहां ग्राम पंचायत सचिव नवीन पाटीदार और चीताखेड़ा सरपंच एवं ग्रामीणों की मौजदूगी में स्थल निरीक्षण किया। जिसके बाद यहां लगाए गए अवैध खंबे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। जिस पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं विधायक नीमच का आभार माना।
गौरतलब है कि, अवकाश का फायदा उठाते हुए हाई सेकेंडरी स्कूल की खेल मैदान के लिए पड़ी भूमि पर श्यामलाल पिता हीरालाल पंडित द्वारा अतिक्रमण करने के इरादे से खंबे लगाए, जिसका खुलासा सोमवार सुबह प्राचार्य के स्कूल पहुंचने पर हुआ। जिसके बाद प्राचार्य ने ये जानकारी पत्र के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारीयों को दी थी, और इसी पर संज्ञान लेते हुए अमला मौके पर पहुंचा। और ताबड़तोड़ कार्यवाह की।